IND U-19 vs AUS U-19: वैभव सूर्यवंशी के 58 गेंद पर ठोके गए रिकॉर्ड शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी, हासिल की 107 रन की बढ़त

वैभव सूर्यवंशी के 104 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारत की पहली पारी 296 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा कुल 110 रन बना लिए हैं. कंगारू 107 रन से आगे हैं.

Profile

Neeraj Singh

vaibhav suryavanshi vs australia under 19

vaibhav suryavanshi vs australia under 19

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 107 रन की लीड ले ली है

भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोका

भारतीय की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दिन की शुरुआत की जब टीम ने 103 रन से आगे खेलना शुरू किया. वैभव सूर्यवंशी इस दौरान 47 गेंद पर नाबाद 81 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में इस बल्लेबाज को अपने शतक से पहुंचने में सिर्फ 11 गेंद लगे. लेकिन इसके तुरंत बाद ही 62 गेंद पर 104 रन की पारी खेल वो आउट हो गए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. भारत की टीम ने 133 रन पर 1 ही विकेट गंवाया था लेकिन 151 तक पहुंचने ही 3 विके गंवा दिए. 

24वें ओवर में थोमस ब्राउन ने डबल झटका दिया है जब उन्होंने नंबर 3 बैटर नित्या जे पंड्या को 9 रन पर आउट किया वहीं कार्तिकेय केपी खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान सोहम पटवर्धन 5वें नंबर पर आए और उन्होंने ओपनर विहान के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी की. विहान को हालिक विश्वा रामकुमार ने आउट कर दिया. इस बल्लेबाज ने 108 गेंद पर 76 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का लगाया. 

गेंदबाजों की बदौलत हुआ ऑस्ट्रेलिया का कमबैक


पटवर्धन ने एक और अर्धशतकीय साझेदारी अपने नाम की जब उन्होंने अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर रन बनाए. अभिज्ञान ने 40 गेंद पर 32 रन बनाए लेकिन राकुमार ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. रामकुमार ने 79 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. वहीं ब्राउन ने 79 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एडिसन शेरिफ ने 5 रन देकर 2 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया 296 रन पर ढेर हो गई. 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा कुल 110 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल कप्तान साइमन बज और क्रिस्टियन हॉवे 4 और 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले टीम के ओपनिंग बल्लेबाज राइली किंग्सेल ने 48 और स्टीव होगन 0 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि ओलिवर पीक ने 32 और जैक कर्टेन ने 19 रन ठोके. भारत की तरफ से मोहम्मद इनान ने 2, अदित्य सिंह ने 1 और सोहम पटवर्धन ने 1 विकेट लिए हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share