मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया (India Women vs Australia Women) ने अपना दमखम दिखाया. पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में महिला टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने 7 रन की चुभती हुई हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीसरी जीत के साथ 3-1 से कब्ज़ा भी कर डाला है. उसकी तरफ से इस मैच में एक बार फिर से एलिस पैरी का बल्ला चला. जिन्होंने पिछले मैच में 75 रनों की पारी खेली और इस मैच में 42 गेंदों पर 7 चौके और चार छक्के से 72 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम इंडिया को 189 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया पूरे 20 ओवर खेलकर 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और सिर्फ 7 रन ही दूर रह गई.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 49 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर गए थे. जिसमें स्मृति मांधना (16), शेफाली वर्मा (20) और जेमिमा रोड्रिगेज (8) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और देविका वैद्य के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. जिससे महिला टीम इंडिया स्कोर के करीब जाती दिखाई पड़ रही थी. हालांकि तभी कप्तान हरमनप्रीत 30 गेंद में 6 चौके और एक छक्के से 46 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद देविका भी 26 गेंद में तीन चौका लगाकर 32 रन पर चलती बनी.
6 गेंद में चाहिए थे 20 रन
इस तरह अंत में रिचा घोष ने 19 गेंद में दो छक्के और चार चौके से 210.52 की स्ट्राइक रेट से 40 रनों की नाबाद पारी खेली मगर जीत नहीं दिला सकी. महिला टीम इंडिया को अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे और वह 12 रन ही बना सकी. रिचा के साथ 8 गेंद में दो चौके से 12 रन बनाकर दीप्ति शर्मा भी नाबाद रहीं. इस तरह महिला टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे मैच में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट एश्ले गार्डनर और एलाना किंग ने लिए.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हुई चोटिल
मैच में इससे पहले महिला टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो कुछ हद तक सही भी रहा. मगर अंत में एलिस पैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को वापसी करा डाली. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका बेथ मूनी (2) के रूप में कुल 24 के स्कोर पर लगा. तो इसके बाद उनकी कप्तान कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 6 चौके से 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलया की दो बल्लेबाज 42 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुकी थी. तभी इसके तुरंत बाद भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने ताहलिया मैक्ग्रा को 9 रन पर ही बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को 46 रन पर दूसरा झटका दे डाला. जबकि उनकी तीन बैटर पवेलियन जा चुकी थी.
पैरी का धमाका
इस तरह 46 रन पर तीन बड़े झटके के बाद एलिस पैरी मैदान में उतरी और वह शानदार फॉर्म में नजर आई. पिछले मैच में 75 रन की पारी खेलने वाली पैरी इस बार भी शानदार फॉर्म में नजर आई और उन्होंने सात चौके और चार छक्के से 42 गेंदों में 72 रन की नाबाद दमदार पारी खेली. जबकि एश्ले गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 94 रन की साझेदारी भी निभाई. गार्डनर ने 27 गेंद में तीन चौके और तीन ही छक्के से 42 रन बनाए. इसके बाद अंत में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 27 रन की तेज तर्रार पारी खेल डाली. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 188 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए.