BPL 2024: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. इस बार इस बल्लेबाज की तूफानी पारी का नजारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देखने को मिला है. इस प्रदर्शन के दम पर कोमिला विक्टोरियंस ने जीत हासिल कर ली और टेबल टॉपर रंगपुर राइडर्स को हरा दिया. 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला की टीम के 2 विकेट सिर्फ 36 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद लिटन दास और महिदुल इस्लाम के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT
लेकिन जब टीम को 33 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी तभी दोनों साथ छोड़ गए. इसके बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई. पावर हिटर बल्लेबाज ने रंगपुर के गेंदबाजों पर निशाना साधना शुरू किया और 12 गेंद पर 43 रन ठोक दिए. इस तरह 18वें ओवर में इस टीम को जीत मिली.
एक ओवर में ठोके 24 रन
अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए और कोमिला को जीत दिला दी. रसेल की आक्रामक बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि इस बल्लेबाज ने 17वें ओवर में हसन महमूद को हिलाकर रख दिया. पहली गेंद पर मोईन अली ने रसेल को स्ट्राइक दी और इसके बाद चौके- छक्के की शुरुआत हुई. रसेल ने दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर फिर चौका, पांचवीं गेंद पर छक्का और फिर अंतिम गेंद पर चौका जड़, 5 गेंदों पर 24 रन ठोक डाले. ये ओवर कोमिला को मैच जिताने के लिए काफी था. बता दें कि बल्ले के अलावा गेंद से भी रसेल ने कमाल किया और कुल 3 विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को हाल ही में इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया है. 2 साल बाद रसेल की टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने सीरीज में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन कर टीम को 2-1 से सीरीज पर कब्जा करवाने में मदद की.
बीपीएल मैच के बाद रसेल ने कहा कि हमारे लिए ये मैच बेहद अहम था. हम कल हारे थे. ऐसे में हम होटल में गए और एक दूसरे से बातचीत करनी शुरू की. गेंदबाज और बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करने की प्लानिंग की थी. हमारी टीम की तरफ से ये अच्छी कोशिश थी. जब मैंने पहला ओवर फेंका तो मुझे अच्छा लगा. 3 विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें :-