Bangladesh Premier League : बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) जारी है. जिसमें कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स के बीच मैच खेला गया. कोमिलिया की तरफ से पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल जैसे दो बड़े नाम के खिलाड़ी खेल रहे थे. रिजवान ने जहां बल्ले से 21 रन बनाए. इसके बाद टी20 मैच में पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे 149 रन बनाने वाली कोमिलिया ने खुलना को 115 रन पर ढेर करने के साथ 34 रन से हराया.
ADVERTISEMENT
कोमिलिया ने बनाए 149 रन
मीरपुर के मैदान में कोमिलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कोमिलिया के मैदान में कप्तान लिटन दास ने 30 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 28 गेंदों में दो चौके से 21 रन मोहम्मद रिजवान ने भी बनाए. जिससे कोमिलिया की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 149 रन बनाए.
आमिर ने बरपाया कहर
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम पाकिस्तान के आमिर जमाल ने तेज गेंदबाजी से कहर बरपा डाला. आमिर ने चार ओवर के स्पेल यानि 24 गेंदों में 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जिससे खुलना की टीम 18.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी. खुलना के लिए सबसे अधिक नहिदुल इस्लाम ने 24 गेंदों में दो चौके से 21 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. आमिर इसी के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पांच विकेट हॉल लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने.
ये भी पढ़ें :-