पहले उंगली हुई चोटिल फिर गलत ऑपरेशन से हुआ परेशान, अब मैदान में 61 रनों की तूफानी पारी से जिताया मैच

नुरुल ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के बरसाए और अपनी टीम रंगपुर राइडर्स को ढाका डोमिनेटर्स द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट से जीत दिला डाली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) जारी है. जिसमें बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. नुरुल ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के बरसाए और अपनी टीम रंगपुर राइडर्स को ढाका डोमिनेटर्स द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट से जीत दिला डाली. नुरुल ने इस दौरान 33 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

 

सिंगापुर में कराया था उंगली का इलाज 
नुरुल हसन वही बल्लेबाज हैं. जो पिछले साल उंगली की चोट से काफी परेशान रहे थे. हसन को पछले साल उंगली में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद वह अपनी उंगली का इलाज कराने सिंगापुर चले गए थे. जहां पर उनकी उंगली का ऑपरेशन हुआ. हालांकि उपचार कराने के बाद जब हसन वापस लौटे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी इस चोट से परेशान रहे और उनकी उंगली का दर्द गया नहीं. इसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि हसन की उंगली ठीक हो चुकी है और उन्होंने बीपीएल में बल्लेबाजी से धमाका मचा डाला है.

 

130 रन ही बना सकी ढाका 
मैच की बात करें तो ढाका डोमिनेटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. जिसमें उसकी तरफ से सबसे अधिक अरिफुल हक ही 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 29 रन बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाजों का डिब्बा गोल रहा. यही कारण है कि ढाका की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और रंगपुर की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने लिए.

 

हसन का धमाल 
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर के नौ रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए नुरुल हसन ने ना सिर्फ टीम के गिरते विकेटों को संभाला बल्कि स्कोरबोर्ड को भी चलाते हुए टीम पर दबाव नहीं बनने दिया. हसन ने 33 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 61 रनों की पारी खेल डाली. जिसके कारण उनकी टीम ने 131 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर डाला. ढाका के लिए नासिर हुसैन ने चार विकेट लेकर मैच पलटने की कोशिश जरूर की मगर टीम को जीत नहीं दिला सके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share