बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) जारी है. जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस कड़ी में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली फॉर्च्यून बरिशाल (Fortune Barishal) की तरफ से खेलते हुए एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बल्ले से बवाल काट डाला. पाकिस्तान की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने जहां 45 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों से ताबड़तोड़ 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 43 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 89 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम बारिशाल ने 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
ADVERTISEMENT
46 रन पर गिर चार विकेट
बांग्लादेश के चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बीपीएल का 18वां मैच खेला गया. जिसमें रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर इसका फायदा बारिशाल के बल्लेबाजों ने उठाया. हालांकि एक समय बारिशाल के 46 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. मगर इसके बाद शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद ने गेंदबाजों की क्लास लगा डाली और मैच को पलट कर रख डाला.
192 रनों की साझेदारी और ताबड़तोड़ शतक
46 रन पर चार विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन और इफ्तिखार दोनों बलेबाजों ने बेख़ौफ़ अंदाज में शॉट लगाना शुरू किए. इसका आलम यह रहा कि चार विकेट जल्दी गिरने का दबाव हटा और फिर खुलकर खेल सके. इस तरह देखते ही देखते दोनों के बीच 192 रनों की विशाल साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसी मार लगाई कि रंगपुर राइडर्स का कोई भी गेंदबाज इन्हें आउट नहीं कर सका. इफ्तिखार ने 45 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों से 100 रन नाबाद बनाए. जबकि शाकिब ने 43 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 89 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे बारिशाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर ही 238 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
171 रन ही बना सकी रंगपुर
ऐसे में 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के चलते उसके एक समय 78 रन पर ही 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद अंत में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शमीम हुसैन ने 24 गेंद में तीन चौके और चार छक्के लगाकर सबसे अधिक 44 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन बड़े स्कोर के आगे ये काफी नहीं थी. जिसके चलते रंगपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और उसे 67 रनों की हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT