Video : 500वें टी20 मैच में शोएब मलिक को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

पाकिस्तान के 41 साल के हो चुके धाकड़ बल्लेबाज शोएब मलिक ने एक ख़ास कीर्तिमान हासिल कर लिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच जारी है. जिसमें सिर्फ बांग्लादेशी ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के 41 साल के हो चुके धाकड़ बल्लेबाज शोएब मलिक ने एक ख़ास कीर्तिमान हासिल कर लिया है. पाकिस्तान के लिए साल 2006 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शोएब मलिक ने अब अपने करियर का दुनिया भर की टी20 लीग्स में मिलाकर 500वां टी20 मैच खेला. जिसके लिए बांग्लादेश में उनकी टीम रंगपुर राइडर्स के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से समानित भी किया. मलिक अब 500 टी20 खेलने वाले दुनिया के तीसरे जबकि एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

मलिक से आगे ब्रावो और पोलार्ड 
बीपीएल का 34वां मैच ढाका और रंगपुर के बीच मीरपुर में खेला गया. यही मैच शोएब मलिक के करियर का 500वां टी20 मैच बना. जिसमें रंगपुर की टीम जब पहले फील्डिंग करने के लिए मैदान में आई तो सभी खिलाड़ियों ने एक साथ खड़े हो कर शोएब को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान दिया. इस तरह शोएब ने दुनिया में सबसे अधिक 614 टी20 मैच खेल चुके कीरोन पोलार्ड और उसके बाद 556 टी20 मैच खेलने वाले ड्वेन ब्रावो के बाद अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

 

 

12 हजार रन बना चुके हैं मलिक 
500वें टी20 मैच में हालांकि मलिक अपने बल्ले से कोई यादगार प्रदर्शन नहीं कर सके और वह 5 गेंदों में एक चौके से सिर्फ सात रन ही बना सके. वहीं मलिक अपने 500 टी20 मैचों में 12287 रन बना चुके हैं. जो कि टी20 क्रिकेट में पूरी दुनिया में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं. इस मामले में उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. जिनके नाम 463 टी20 मैचों में 14562 रन हैं.  

 

मलिक की टीम जीती 
वहीं 500वें मैच में शोएब मलिक की टीम रंगपुर राइडर्स ने ढाका को हराकर दो विकेट से जीत हासिल की. ढाका डोमिनेटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. जबकि रंगपुर की टीम से कप्तान नुरुल हसन ने 33 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 61 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 131 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर डाला. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share