Gautam Gambhir : दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भक्ति में लीन दिखे. गंभीर मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे और उन्होंने शारदीय नवरात्रि के ख़ास अवसर पर मां पीताम्बरा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. गंभीर के इसी मंदिर में जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने किए दर्शन
भारत ने कानपुर के मैदान में दमदार टेस्ट जीत दर्ज करने के साथ बांग्लादेश के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. इसके बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर के मैदान में छह अक्टूबर को खेला जाना है. जिससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. जबकि दूसरी तरफ उनके हेड कोच गौतम गंभीर ने दतिया स्थित मां पीताम्बरा मंदिर में जाकर दर्शन किए. इतना ही नहीं इसके बाद गंभीर ने वहां स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया.
टी20 सीरीज में 3 खिलाड़ियों के पास डेब्यू का मौका
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. जिससे विकेटकीपिंग में जहां संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया गया है. वहीं हर्षित राणा, मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी के पास भारत के लिए डेब्यू करने का सुनहरा मौका है. मयंक यादव जहां 150 से अधिक रफ्तार वाली गेंदों से सभी फैंस का दिल जीतना चाहेंगे. वहीं हर्षित राणा भी टी20 टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने उतरेंगे. श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया घर में बांग्लादेश को धूल चटाने मैदान में उतरेगी.
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.