Rinku Singh : बांग्लादेश के सामने फिफ्टी जड़ने और जीत दर्ज करने के बाद रिंकू सिंह ने लिया धोनी का नाम, कहा- मैंने उनसे...

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने दूसरे टी20 मैच में 53 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

बांग्लादेश के सामने फिफ्टी जड़ने के बाद रिंकू सिंह

रिंकू सिंह

Highlights:

Rinku Singh : रिंकू सिंह ने खेली 53 रनों की पारी

Rinku Singh : टीम इंडिया की जीत के बाद धोनी का लिया नाम

Rinku Singh : बांग्लादेश के सामने दूसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा. रिंकू सिंह ने दिल्ली के मैदान में 26 गेंदों तूफानी फिफ्टी ठोकी. जबकि 41 रन पर एक समय तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रनों की शानदार साझेदारी भी निभाई. इस तरह भारत के लिए दमदार फिफ्टी ठोकने और जीत दर्ज करने के बाद रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेकर दिल की बात कह दी. 


रिंकू सिंह ने धोनी को लेकर क्या कहा ?

बांग्लादेश के सामने 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रनों की पारी खेने वाले रिंकू सिंह ने कहा, 

मैंने खुद से कहा कि जब कठिन समय आएगा तो कुछ करना होगा. जैसे कि इस मैच में जब मैं अंदर गया तो तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैंने खुद से कहा कि शांत रहना होगा और सीधा खेलना होगा. ये मेरे लिए नैचुरल था. धोनी भाई से भी जो बातचीत हुई थी, उससे काफी फायदा मिला. मैं बस अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था. 


रिंकू सिंह ने आगे कहा, 

विकेट थोड़ा स्लो था और गेंद रुक कर आ रही थी. नितीश के साथ साझेदारी करना काफी अहम था. जब उसे महमुदुल्लाह की नो बॉल मिली और उसके बाद से ही मूमेंटम हमारी तरफ शिफ्ट हो गया. 


रिंकू और नितीश के धमाके से सीरीज जीती टीम इंडिया 


दिल्ली में होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 41 रन के स्कोर तक तीन बल्लेबाज पवेलियन चुके थे. तभी नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की दमदार साझेदारी हुई. जिससे भारत ने मैच में वापसी की और 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. नितीश रेड्डी ने 34 गेंदों में चार चौके और सात छक्के 74 रनों की पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और उसे 86 रन से हार का सामान करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share