BAN vs NZ: बांग्लादेश के बल्लेबाज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास लेकिन नहीं मिल पाई जीत

बांग्लादेश की टीम को दूसरे वनडे में हार मिली लेकिन टीम के बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 169 रन की पारी खेल सचिन तेंदुलकर का 14 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Profile

SportsTak

बांग्लादेशी ओपनर सौम्य सरकार

बांग्लादेशी ओपनर सौम्य सरकार

Highlights:

बांग्लादेश ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर लेकिन फिर भी हार गई टीम

सौम्य सरकार ने 169 रन की पारी खेली

इस बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच दूसरे वनडे में बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने नया रिकॉर्ड बना दिया. इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 169 रन ठोक दिए. सौम्य का ये वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. इस स्कोर के साथ उन्होंने टीम इंडिया के लेजेंड्री बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सरकार ने 151 गेंदों पर 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से रिकॉर्ड पारी खेली. इस पारी की बदौलत बांग्लादेश ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बना नया रिकॉर्ड बना दिया है. बांग्लादेश की टीम ने 49.5 ओवरों में कुल 291 रन बनाए.

 

 

 

सचिन का टूटा रिकॉर्ड


बता दें कि सरकार के जरिए खेली गई 169 रन की पारी न्यूजीलैंड में किसी भी एशियाई बल्लेबाज के जरिए अब तक की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 163 रन की पारी साल 2009 में खेली थी. सरकार जैसे ही आउट हुए बांग्लादेश की पूरी पारी सिमट गई.

 

 

 

बता दें कि सरकार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम में नहीं रखा गया था. लेकिन अब ये बल्लेबाज वनडे में घर के बाहर बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम की तरफ से सिर्फ सरकार और मुशफिकुर रहीम का बल्ला चला. रहीम ने 45 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 46.2 ओवरों में ही 296 रन ठोक जीत हासिल कर ली. टीम की तरफ से विल यंग ने 94 गेंद पर 89 रन बनाए और रचिन रवींद्र ने 33 गेंद पर 45 रन ठोके. इसके अलावा हेनरी निकोलस ने भी 99 गेंद पर 95 रन ठोके. इस तरह टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और दूसरे वनडे पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2023: अंग्रेज बल्लेबाज ने टी20 में शतक उड़ाया फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, इंग्लैंड क्रिकेट ने IPL के लिए मजे

IPL 2024: चिंता मत करो, रोहित शर्मा... नन्हे फैन ने आकाश अंबानी से कहा- 'हिटमैन को वापस लाओ,' जवाब हुआ वायरल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share