अर्शदीप सिंह ने गौतम गंभीर के आने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल पर दिया आंखें खोलने वाला बयान, कहा- सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से...

अर्शदीप सिंह ने दो साल पहले भारतीय टीम में कदम रखा था. अब वे टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

gautam gambhir airport look

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे से इंटरनेशनल करियर शुरू किया था.

अर्शदीप सिंह 55 T20I में 86 विकेट ले चुके हैं.

गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कामकाज संभाला. उनके इस भूमिका में आने के बाद से भारत ने अभी तक एक-एक वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली है. गंभीर के कार्यकाल में कुछ तब्दीलियां देखने को मिली है. सूर्यकुमार यादव अब टी20 में भारत के मुख्य कोच बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है. पहले हार्दिक पंड्या को दावेदार माना जा रहा था. इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि गंभीर के आने के बाद ड्रेसिंग रूम में किस तरह के बदलाव देखने को मिले हैं.

इस पेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात की. उनसे गंभीर के आने के बाद हुए बदलावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टीम का माहौल काफी चिल और मित्रताभरा रहता है. इसलिए हम एकदूसरे से सीखने की कोशिश करते हैं और इसी पर ध्यान रहता है. ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शानदार है. कोचिंग स्टाफ के साथ भी अच्छा मेलजोल है. मोर्ने (मॉर्केल) के साथ हंसी-मजाक होता है. इसी दौरान ध्यान रहता है कि एक टीम के तौर पर हम आगे बढ़ें और अच्छा करें.'

अर्शदीप ने दो साल के इंटरनेशनल करियर पर दिया यह जवाब

 

अर्शदीप सिंह ने दो साल पहले भारतीय टीम में कदम रखा था. अब वे टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे पता नहीं चला कि दो साल हो चुके हैं. मैं आज ही में जीने की कोशिश करता हूं और उतार-चढ़ाव का आनंद लेता हूं. मेरे जीवन का मंत्र है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाना. आज मेरा आराम करने का दिन है इसलिए मैं आज आराम करना पसंद करूंगा. कल की कल देखेंगे.’

दिल्ली में ज्यादा रन बनने पर क्या बोले अर्शदीप

 

पंजाब के इस गेंदबाज को जब बताया गया कि दिल्ली के इस मैदान में पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर बने है तो उन्होंने कहा, ‘मैं सोच कर नहीं आया था कि यहां इतने रन बनते है, अब आपने मेरे मन में यह डाल दिया. आईपीएल के बीते सत्र में हमारा (पंजाब किंग्स) यहां कोई मैच नहीं था लेकिन इस मैदान पर स्कोर देखकर मुझे विकेट देखने का मन नहीं हुआ. हम कल आएंगे और परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उसके अनुसार योजना बनाएंगे. कोच और कप्तान विकेट को परख कर योजना तय करेंगे.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share