बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हिलाकर रख दिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर बांग्लादेश की टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया. टीम ने दूसरा टेस्ट भी 6 विकेट से जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया. बांग्लादेश की टीम के लिए क्रिकेट इतिहास का ये सबसे बड़ा दिन है क्योंकि पहली बार ऐसा है जब टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है. इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई है जिसने पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया है. ऐसे में मैच गंवाने के बाद टीम के कप्तान शान मसूद को एक ऐसा खिलाड़ी की याद आई जो दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं था.
ADVERTISEMENT
हार के बाद शान मसूद ने कहा कि वो बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद काफी ज्यादा निराश हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी यही हुआ था. शान मसूद ने आगे कहा कि पहली पारी में 274 का स्कोर काफी अच्छा था. मैं और सैम और ज्यादा रन बटोर सकते थे. वहीं उनके 26 रन पर 6 विकेट गिराने के बाद हम उन्हें वहीं रोक सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में हमें और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
शाहीन को हम मुश्किलों में नहीं डाल सकते: मसूद
शान मसूद ने आगे कहा कि टीम के भीतर शाहीन और नसीम नहीं थे. शाहीन पिछले कुछ सालों से हर फॉर्मेट में टीम इंडिया में खेल रहे हैं और हम उन्हें बार बार मुश्किलों में नहीं डाल सकते हैं. हम उन्हें और ज्यादा फिट और अच्छी तैयारी कर टीम में ला सकते हैं. हमारे लिए लंबा टेस्ट और डोमेस्टिक सीजन होने वाला है. ऐसे में हमें इंग्लैंड के लिए कड़ी तैयारी करनी होगी.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब साबित हो रहा है. टीम ने आखिरी बार घर पर 8 फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था. लेकिन 1303 दिन बीत चुके हैं और टीम अब तक इस फॉर्मेट में जीत नहीं पाई है. वहीं ये बांग्लादेश की टीम की घर से बाहर तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है. टीम ने साल 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार सीरीज जीती था. वहीं साल 2021 में टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती और अब टीम ने तीसरी बार सीरीज जीती है.
बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. न बल्लेबाज रन बना पा रहे हैं और न ही गेंदबाज.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा