Pakistan, ICC Test Rankings : बांग्लादेश के सामने अपने घर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बुरी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के लिए जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जाने का रास्ता काफी कठिन हो चला है. जबकि पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर फिसल गई और साल 1965 के बाद पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम इस लचर स्थिति में नजर आई है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के साथ 1965 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम छठवें स्थान पर थी. लेकिन पाकिस्तान को रावलपिंडी के मैदान में पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जबकि इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से करारी शिकस्त मिली. बांग्लादेश के सामने दो टेस्ट मैच हारने से पाकिस्तान के कुल 76 रेटिंग अंक ही रह गए हैं. जिसके चलते साल 1965 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब उसके सबसे कम रेटिंग पॉइंट हैं. सिर्फ उस समय को छोड़कर जब उन्हें कम मैच खेलने के चलते रैंकिंग में जगह नहीं मिली थी.
3 साल से घर में नहीं जीती पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम पिछले तीन साल से अभी तक घरेलू सरजमीं पर जीत नहीं सकी है. साल 2021 में पाकिस्तान ने घर में 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें छह में हार तो चार मैच ड्रॉ रहे थे. जबकि पाकिस्तान ने घर में पिछली जीत साल 2021 के फरवरी माह में दर्ज की थी. इसके बाद से लेकर अभी तक पाकिस्तान की टीम घर में एक टेस्ट मैच जीतने को तरस रही है.
श्रीलंका को मिला पाकिस्तान का स्थान
वहीं पाकिस्तान के दोनों टेस्ट मैच में हारने से श्रीलंका और वेस्टइंडीज को फायदा हुआ है. श्रीलंका की टीम 83 रेटिंग पॉइंट के साथ जहां छठे स्थान पर है तो वेस्टइंडीज की टीम 77 रेटिंग पॉइंट के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. इन दोनों टीमों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. वहीं 124 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर तो 120 रेटिंग पॉइंट के साथ टीम इंडिया नंबर दो पर विराजमान है.
ये भी पढ़ें :-