पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम इस जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही थी लेकिन बांग्लादेश की टीम ने अपने शानदार खेल से पाकिस्तान को पूरी तरह चौंका दिया. टीम को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी. वहीं दूसरा टेस्ट भी टीम ने 6 विकेट से गंवा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने नया इतिहास बना दिया है. बांग्लादेश की टीम ने पहली बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया है.
ADVERTISEMENT
पीसीबी ने नहीं करवाई थी खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट
पाकिस्तान की टीम खुद की हार पर खिलाड़ियों को दोष दे रही है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि टीम इस सीरीज के लिए तैयार नहीं थी. खराब बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के साथ पाकिस्तान की टीम हर सेगमेंट में बेहद कमजोर नजर आई. टीम ने अहम मौकों पर कई कैच छोड़े और अपने हाथों से मैच गंवा दिया.
इस बीच एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि पीसीबी ने खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट नहीं ली थी. टेस्ट सीरीज से पहले किसी भी खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ था. इस बीच जियो न्यूज के साथ काम करने वाले एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि पीसीबी ने इन खिलाड़ियों के लिए कोई फिटनेस टेस्ट नहीं रखा था.
इस हार के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना टूट चुका है. पाकिस्तान को हार हाल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी थी. लेकिन अब इस हार ने टीम को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है. टीम पूरी तरह तो बाहर नहीं हुई है लेकिन टीम के लिए रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है. पाकिस्तान को अगर फाइनल में किसी भी हाल में जगह बनानी है तो टीम को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराना होगा.
पूरी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजों से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं जिसमें सबसे बड़ा नाम बाबर आजम थे. लेकिन बाबर के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकले. बाबर पूरी तरह फ्लॉप रहे. पहले टेस्ट के अलावा बाबर दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा