बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसके घर में खदेड़ दिया. बांग्लादेश ने सीरीज में शान मसूद की टीम का सूपड़ा कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. पूरी दुनिया में पाकिस्तान टीम और बोर्ड की आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इसके हालिया अध्यक्ष सबसे ज्यादा दोषी हैं. उन्होंने अपने शो कॉट बिहाइंड में कहा-
ADVERTISEMENT
जितने भी चेयरमैन आए हैं, वो पिछले चार साल से तबाह कर रहे हैं.
लतीफ ने सवाल उठाते हुए कहा-
शान मसूद को टेस्ट कप्तान के तौर पर कौन लाया? बाबर आजम को कप्तानी से किसने हटाया? पाकिस्तान टीम को किसने बांटा? तो इस समय वो क्या कर रहे हैं? इंटरव्यू दे रहे हैं?
पीसीबी की लॉन्ग टर्म विजन पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. खासकर हाल ही में कप्तानी में किए गए बदलावों पर जवाब खड़े हुए. बाबर आजम को सभी फॉर्मेट से कप्तान के रूप में हटा दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें व्हाइट बॉल की कप्तानी फिर से सौंप दी गई. लतीफ ने पूर्व पीसीबी प्रमुख जका अशरफ पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया था. लतीफ ने मिस्बाह उल हक की भूमिका पर सवाल उठाया जो क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भी थे. उन्होंने कहा-
टीम बनाना किसका काम है. जका अशरफ का या मिस्बाह का?
उन्होंने कहा-
जब वो (अशरफ) सब कुछ कर रहे थे, टीम बना रहे थे, कप्तान नियुक्त कर रहे थे, तो फिर वो किसे दोष दे रहे हैं - बाबर को? आपने बाबर को जबरन इस्तीफा दिलवाया. टीम वहीं से बिखरने लगी. आपने ही अपने फायदे के लिए टीम को तोड़ने के लिए शान को कप्तान बनाया था. तो अब आपकी टीम टूट चुकी है. जिन्होंने नुकसान किया और चले गए, उन्हें कैसे जवाबदेह ठहराया जाएगा?
अध्यक्ष पद कभी भी मानद नहीं होना चाहिए. इन लोगों का ऑडिट नहीं होता. (पीसीबी) संविधान में ये लिखा होना चाहिए कि आप (अध्यक्ष) कप्तान नियुक्त नहीं कर सकते, चयन समिति नहीं बना सकते. आपने सारी पावर एक चेयरमैन के हाथों में दे दी है. उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता.