Pakistan Shoulder controversy : बांग्लादेश की टेस्ट टीम ने जहां पाकिस्तान दौरे पर इतिहास रचा. वहीं बांग्लादेश के सामने अपने घर में दो टेस्ट मैच हारने वाली पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पाकिस्तान के हार का कारण सिर्फ उनका प्रदर्शन ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के बीच आपसी ताल्लुक भी सही नहीं होना माना जा रहा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जब अपने कंधे से कप्तान शान मसूद का हाथ हटाया तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसकी सच्चाई अब पाकिस्तान कप्तान शान मसूद ने खुद बताई.
ADVERTISEMENT
शान मसूद ने क्या कहा ?
दरअसल, रावलपिंडी के मैदान में पाकिस्तान को बांग्लादेश के सामने आखिरी दिन 10 विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इस मैच के दौरान पाकिस्तान कप्तान शान मसूद ने शाहीन के कंधे पर हाथ रखा तो शाहीन ने उनका हाथ हटा दिया था. इसी घटना ने सोशल मीडिया में तूल पकड़ा और पाकिस्तानी टीम में आपसी तालमेल सही नहीं होने की चर्चा होने लगी. जिस पर शान मसूद ने दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
उस समय शाहीन के कंधे में दर्द था और मैंने अपना हाथ उसके कंधे पर रखा हुआ था. जिस पर शाहीन ने मेरा हाथ हटाने के लिए कहा और हमारे बीच किसी तरह की तकरार या फिर मनमुटाव नहीं है.
शाहीन को दूसरे मैच में नहीं मिली जगह
वहीं शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो पहले टेस्ट मैच के दौरान वह पहली बार पिता भी बने. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने शाहीन को बाहर रखा. जबकि नसीम शाह को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा. इन दोनों गेंदबाजों के बगैर खेलने उतरी हालांकि पाकिस्तान टीम की बैटिंग फ्लॉप रही और उसे बांग्लादेश के सामने दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हार के साथ सीरीज भी 0-2 से गंवानी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा