वेस्‍टइंडीज ने पूरी की जीत की रस्‍म, बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

चौथे दिन सिर्फ 7 ओवर के खेल में विंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली. और वेस्‍टइंडीज को ये जीत जॉन कैंपबेल ने अपने धमाकेदार अंदाज में दिलाई. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नॉर्थ साउंड. मेजबान वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन ही मुकाबले का नतीजा तय हो गया था. चौथे दिन तो सिर्फ रस्‍म अदायगी होनी थी और जीत की रस्‍म पूरी करने में वेस्‍टइंडीज की टीम को कोई परेशानी पेश नहीं आई. चौथे दिन सिर्फ 7 ओवर के खेल में विंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली. और वेस्‍टइंडीज को ये जीत जॉन कैंपबेल ने अपने धमाकेदार अंदाज में दिलाई. जी हां, कैंपबेल ने छक्‍का जड़कर जीत की रस्‍म पूरी की. इस जीत में ओपनर जॉन कैंपबेल के अर्धशतक और जर्मेन ब्लैकवुड के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी की भी अहम भूमिका रही.

 

9 रन पर गंवा दिए थे तीन विकेट 
वैसे, बांग्लादेश से मिले 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भी नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कैंपबेल (नाबाद 58) और ब्लैकवुड (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी करके मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिला दी. कैंपबेल ने 67 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. ब्लैकवुड ने 53 गेंद का सामना करते हुए दो चौके जड़े.

 

चौथे दिन 7 ओवर में ही मिल गई जीत 
वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 49 रन से की और कैंपबेल तथा ब्लैकवुड ने सात ओवर में ही जरूरी 35 रन जुटाकर टीम को जीत दिला दी. कैंपबेल ने नजमुल हुसैन शंटो पर छक्के के साथ वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचाया. कैंपबेल ने इसी ओवर में चौके के साथ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बांग्लादेश की ओर से खलील अहमद ने 27 रन देकर तीनों विकेट चटकाए. इससे पहले बांग्‍लादेश ने अपनी पहली पारी में 103 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी 265 रनों पर खत्‍म की. बांग्‍लादेश की दूसरी पारी भी 245 रनों पर सिमट गई और विंडीज को 84 रन का लक्ष्‍य मिला. पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज केमार रोच को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share