6,6,6,6,4,6... बांग्लादेशी बॉलर की जमकर कुटाई, भारतीय खिलाड़ी के अनचाहे रिकॉर्ड की हुई बराबरी

बांग्लादेश के गेंदबाज नसूम अहमद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में एक ओवर में 34 रन लुटाए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश के गेंदबाज नसूम अहमद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में एक ओवर में 34 रन लुटाए. यह टी20 क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे महंगा ओवर हो गया. बाएं हाथ के बॉलर नसूम अहमद की गेंदों पर जिम्बाब्वे के रयान बर्ल ने छह गेंदों पर 34 रन बनाए. इस दौरान पांच छक्के और एक चौका लगा. ये रन जिम्बाब्वे की पारी के 15वें ओवर में आए. नसूम अहमद ने दो ही ओवर फेंके और इनमें 40 रन लुटाए. इनमें से 34 रन तो एक ही ओवर में आ गए. रयान बर्ल ने 28 गेंद में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली. उनके बूते जिम्बाब्वे ने आठ विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

रयान बर्ल ने नसूम अहमद के दूसरे ओवर की शुरुआत लॉन्ग ऑन पर सिक्स के साथ की. फिर दूसरी गेंद को स्क्वेयर लेग के ऊपर से छह रन के लिए भेजा. तीसरी गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए गई. चौथी गेंद फिर से डीप मिडविकेट के ऊपर से गई और दर्शकों के बीच जाकर गिरी. पांचवीं गेंद पर बर्ल ने सामने की तरफ शॉट लगाया और चौका बटोरा. छठी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए रवाना कर दिया. इसके साथ ही ओवर से 34 रन आ गए और इतिहास बन गया.

 

दुबे के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके साथ ही रयान बर्ल ने 24 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए. वहीं नसूम अहमद के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया. भारत के शिवम दुबे के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका. दुबे ने फरवरी 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई में एक ओवर में 34 रन लुटाए थे. तब टिम साइफर्ट और रॉस टेलर ने भारतीय गेंदबाज की धुनाई की थी.

 

इन लोगों ने फेंके सबसे महंगे ओवर

अगर टी20 क्रिकेट के सबसे महंगे ओवर की बात की जाए तो इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और श्रीलंका के अकीला धनंजय ने 36-36 रन लुटाए हैं. ब्रॉड के ओवर में 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे. वहीं धनंजय को काइरन पोलार्ड ने मार्च 2021 में लगातार छह छक्के जड़े थे. रोचक बात है कि इस मुकाबले में अकीला धनंजय ने हैट्रिक भी ली थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share