शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स को याद कर रो पड़े एडम गिलक्रिस्ट, बोले- उन दोनों के बिना बहुत मुश्किल होगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट अपने दो साथियों शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स को याद कर भावुक हो गए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट अपने दो साथियों शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने इन दोनों दिग्गजों को याद किया और खेल के मैदान के अंदर व बाहर उनके योगदान का जिक्र किया. फॉक्स क्रिकेट ने एडम गिलक्रिस्ट का यह वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वे वॉर्न और साइमंड्स के बारे में बात करते हैं. गिलक्रिस्ट ने कहा, मैदान पर उनका रिकॉर्ड लिखा हुआ है, वे नेशनल आइकन थे. वे हमारे आइकन थे, कमेंट्री बॉक्स में हमारे पसंदीदा थे. वे मजाकिया थे. थोड़े-बहुत नटखट. उनकी नोक-झोंक शानदार और समझ बढ़ाने वाली होती थी. वे जो भी कहते थे वह अधिकतर समय मतलब की बात होती थी.

 

इस वीडियो में गिलक्रिस्ट जब बात कर रहे होते हैं तब वॉर्न और साइमंड्स की बिग बैश लीग में कमेंट्री के दौरान की तस्वीरें और क्लिप्स चल रही होती हैं. वे दोनों हंसते हुए गिलक्रिस्ट के साथ मजाक करते हुए नज़र आते हैं. 51 साल के गिलक्रिस्ट ने कहा कि इन दोनों के बिना यह गर्मियां मुश्किल होंगी. दुनिया के महानतम लेग स्पिनर्स में से एक वॉर्न का 4 मार्च 2022 को हार्ट अटैक के चलते निधन हो जाता है. तब उनकी उम्र 52 साल थी. अपने खेलने के दिनों में वॉर्न की गेंदों पर बल्लेबाज नाच उठते थे.

उन्होंने 1992 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 145 मुकाबले खेले और 708 विकेट लिए. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 293 विकेट रहे. बिग बैश लीग में वे मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा रहे. इस टीम ने अब उनके सम्मान में 23 नंबर जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है.

 

मई में साइमंड्स का निधन

वहीं एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई 2022 को एक कार हादसे में निधन हो गया था. वे अपने आक्रामक खेल के चलते दुनियाभर में सराहे जाते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे में 5088 रन बनाए. इस दौरान छह शतक और 30 अर्धशतक उन्होंने लगाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share