भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का गरजा बल्ला , T20 में 94 रनों की पारी से लूटा मेला

भारत आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले उस्मान ख्वाजा ने अपने बल्ले से कहर बरपा डाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (Big Bash League) का जलवा जारी है. जिसमें अगले माह भारत आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले उस्मान ख्वाजा ने अपने बल्ले से कहर बरपा डाला है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्पेशलिष्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी ख्वाजा का पूरा साथ निभाया और ब्रिसबेन हीट के लिए दोनों ने 128 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे ब्रिसबेन ने बारिश से प्रभावित मैच में डीएल नियम के तहत 8 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल के लिए खेले जाने वाले नॉकआउट मैच में जगह बना ली है. ख्वाजा ने 55 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 94 रनों की पारी खेली. वहीं लाबुशेन ने 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 73 रनों की पारी खेलकर ब्रिसबेन की टीम को 203 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था.

 

खवाजा और लाबुशेन का धमाका 
सिडनी के मैदान में सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया. जिसमें सिडनी थंडर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके जवाब में ब्रिसबेन की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उस्मान ख्वाजा आए. ख्वाजा ने बतौर कप्तान ना सिर्फ अपना विकेट बचाया बल्कि मार्नस लाबुशेन के साथ विशाल साझेदारी भी निभाई. ब्रिसबेन का 25 रन के स्कोर पर पहला विकेट जोश ब्राउन के रूप में गिर चुका था. इसके बाद पहले विकेट के लिए ख्वाजा और लाबुशेन ने 128 रनों की साझेदारी निभाई. खवाज ने इस दौरान 55 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 94 रनों दमदार पारी खेली. जबकि लाबुशेन ने भी 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 73 रन बनाए. इन दोनों की पारी के दमपर ब्रिसबेन की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 203 रन बनाए.

 

 

बारिश के चलते बाहर हुई वॉर्नर की टीम 
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की तरफ से धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि सिडनी के मैदान में बारिश ने सिडनी थंडर का साथ नहीं दिया. 20 गेंद में पांच चौके से 36 रन बनाकर खेलने वाले वॉर्नर अपने अंदाज में नजर आ ही रहे थे कि बारिश ने खलल डाल दी. तभी सिडनी की टीम को 9 ओवर में 90 रन का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें वह 6.5 ओवर में एक विकेट पर पहले ही 52 रन बना चुकी थी. मगर बारिश दोबारा शुरू हुई और सिडनी की टीम एक भी गेंद नहीं खेल सकी और जिससे उसे डीएल नियम के तहर 8 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सिडनी का बीबीएल में जारी सफर भी समाप्त हो गया. जबकि अब ब्रिसबेन का सामना फाइनल के लिए होने वाले नॉकआउट में मेलबर्न रेनेगेड्स से होगा.  

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share