ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में लिया हैरतअंगेज कैच, मैदान पर नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग, लोगों ने कहा- ये इंसान नहीं है, VIDEO

ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में इतना खतरनाक कैच लिया जिसे देखने के बाद कोई अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. मैक्सवेल ने हवा में उछलकर ये कैच लपक लिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

बिग बैश लीग में एक्शन में ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में धांसू कैच पकड़ा है

मैक्सवेल ने हवा में उछलकर ये कैच लिया

मैक्सवेल के कैच का वीडियो वायरल हो रहा है

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को बिग बैश लीग में वो कारनामा किया जो वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद कम बार देखने को मिलता है. ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला चल रहा था और तभी इस खिलाड़ी ने हैरतअंगेज कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. हीट के बैटर विल प्रिस्टविड्ज ने पूरी ताकत से शॉट खेला लेकिन मैक्सवेल ने इस दौरान ऐसा कैच लिया जिसे देख फैंस तो छोड़िए, साथी क्रिकेटर्स को भी यकीन नहीं हुआ. डैन लॉरेंस की गेंद पर जैसे ही ये शॉट बाउंड्री पार करने वाली थी तभी मैक्सवेल ने हवा में उछलकर एक हाथ से गेंद को पहले बाउंड्री लाइन के अंदर ढकेला और फिर कैच लपक लिया. 

क्रिकेट का सबसे तगड़ा कैच

मैक्सवेल के लिए ये दिन खास रहा क्योंकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम से मैच छीन लिया. अंत में मैक्सवेल की टीम 5 विकेट से मैच जीत गई. हालांकि मैक्सवेल बैटिंग में फ्लॉप रहे और 0 रन पर आउट हो गए. बता दें कि इस खिलाड़ी को उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा नीलामी से ठीक पहले रिलीज कर दिया था. मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में नहीं थे. लेकिन आरसीबी ने जैसे ही इस खिलाड़ी को रिलीज किया, पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को फिर अपनी टीम में 4.2 करोड़ में शामिल कर लिया.

बता दें कि मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स के साथ साल 2014 से लेकर 2017 तक खेला है. इसके बाद वो फिर साल 2020 में इस टीम में शामिल हुए लेकिन बाद में आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया. पंजाब किंग्स में अब शामिल होने के बाद मैक्सवेल खुद को साबित करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. 

इस कैच को देखने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंटेटर मार्क हॉवर्ड ने कहा कि, ये ग्लेन मैक्सवेल ने क्या कर दिया. विश्वास नहीं हो रहा है. हमने इस समर ने कुछ धांसू कैच देखे हैं. इस कैच को हम कैच ऑफ द ईयर कह सकते हैं. मैक्सवेल यहां लेबरोन जेम्स बन गए. इस कैच की बदौलत मेलबर्न ने हीट को 149 रन पर ढेर कर दिया. 

ये भी पढ़ें: 

'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई', विराट कोहली युवा सैम कोंस्टस से क्यों भिड़े थे, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

यशस्वी जायसवाल विकेट विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टेक्नोलॉजी पर उठाए सवाल, बता दिया पूरा सच, कहा- इस पूरी सीरीज में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share