T20 : केएल राहुल के साथी का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, 19 गेंदों में तूफानी 55 रन ठोक 206 रनों के टारगेट का बनाया खिलौना

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) में साल 2023 के अंतिम दिन LSG टीम में केएल राहुल के साथी मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से तबाही मचा डाली.

Profile

SportsTak

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से मचाई तबाही

19 गेंदों में 55 रन ठोक लूटी महफ़िल

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) में साल 2023 के अंतिम दिन एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल की कप्तानी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला जमकर गरजा. स्टोइनिस ने 206 रनों के चेज का अंत में खिलौना बना दिया. स्टोइनिस ने 19 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के से 55 रनों की नाबद पारी खेल डाली. जिससे ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न टीम ने 19 ओवरों में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.

 

क्रिस लिन का भी गरजा बल्ला 


एडिलेड के मैदान में एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज पहले बैटिंग के लिए आए. सलामी बल्लेबाज और कप्तान मैथ्यू शार्ट ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 56 रनों की पारी खेली. जबकि नंबर तीन पर आने वाले क्रिस लिन ने सबका दिल जीत लिया. लिन ने 42 गेंदों में तबाही मचाते हुए 10 चौके और चार छक्के से 83 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. जिससे एडिलेड ने अपने घरेलू मैदान में चार विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया. मेलबर्न के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने चटकाए.

 

 

मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी से जीती मैक्सवेल की टीम 


206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज थॉमस रोजर्स (8) जल्दी चलते बने. इसके बाद डेन लॉरेंस ने 26 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 50 रन की पारी खेली. जबकि ब्यू वेबस्टर ने 48 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के से 66 रनों की नाबाद अंत तक मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला. मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी से मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK : सिडनी में पाकिस्तान के सामने विदाई टेस्ट मैच खेलेंगे डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम में दी जगह

पाकिस्तान का चयनकर्ता बुरा फंसा! अमेरिका में खेलने गया टी20 लीग, जानें क्यों मचा हंगामा?

साल 2024 के लिए गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताया, टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम से रहेगा बड़ा खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share