CPL : नाइट राइडर्स ने ठोके 168 रन, लेकिन सिर्फ 64 रन ही बनाकर रॉयल्स ने कैसे किया उनको टूर्नामेंट से बाहर, जानिए पूरा मामला ?

सीपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने 26 गेंद में ही 64 रन बनाकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराया.

Profile

SportsTak

निकोलस पूरन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए शॉट खेलते निकोलस पूरन

Highlights:

CPL : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स हुई टूर्नामेंट से बाहर

CPL : रॉयल्स ने 26 गेंद में जीता मुकाबला

CPL : वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने 26 गेंद में ही 64 रन बनाकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराया. जिससे नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में 168 रन बनाने के बाद हारकर बाहर होना पड़ा. जबकि बारबाडोस रॉयल्स ने अब क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. इस तरह मैच में ऐसा क्या हुआ कि 168 के बजाए सिर्फ 64 रन बनाने से ही रॉयल्स  की टीम जीत गई. इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी. 


91 पर नाबाद लौटे पूरन 


दरअसल, प्रोविडेंस के मैदान पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. पूरन 60 गेंदों में छह चौके और पांच चौके से 91 रन बना चुके थे. जबकि उनके साथ 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 20 रन बनाकर आंद्रे रसेल भी खेल रहे थे. तभी पहली पारी के अंतिम ओवर में 19.1 ओवर के खेल के बाद मैदान की लाइट पूरी तरह से ठप्प पड़ गई. 

मैदान की लाइट पड़ी ठप्प और मिलर ने खेली किलर पारी 


प्रोविडेंस के मैदान में काफी देर तक बिजली वापस नहीं आ सकी. जिससे ओवर घटने शुरू हो गए. बहुत समय बाद जब बिजली वापस आई तो नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला बल्कि बारबाडोस रॉयल्स को पांच ओवर में 60 रन का टारगेट दिया गया. इसके जवाब में बारबाडोस के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने 17 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 50 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिता दिया. मिलर की किलर पारी से रॉयल्स ने 4.2 यानि 26 गेंदों में ही एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share