ADVERTISEMENT
5 भारतीय खिलाड़ी जो साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का थे हिस्सा, साल 2025 एडिशन में नहीं दिखेंगे
भारत के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने साल 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी खेला था. लेकिन इस साल के एडिशन में वो नहीं दिखेंगे.

1/7
|
साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया कमाल कर रही थी लेकिन तभी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने उन्हें धूल चटा दी. पाकिस्तान ने फाइनल 180 रन से जीत लिया

2/7
|
साल 2017 की टीम में धोनी और धवन जैसे सितारे थे लेकिन साल 2025 एडिशन में ये सभी खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
आर अश्विन ने साल 2017 के बाद से 8 वनडे मुकाबले खेले. हालांकि अब अश्विन रिटायर हो चुके हैं. साल 2017 के तीन मैचों में अश्विन ने सिर्फ एक विकेट लिया जहां उनकी औसत 167 की रही. अश्विन ने 116 वनडे में 156 विकेट लिए हैं.

4/7
|
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.63 की थी. लेकिन साल 2022 के बाद से भुवी ने वनडे नहीं खेला है.

5/7
|
साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज ने 26 पारियां खेलीं जिसमें उन्होंने सिर्फ एक शतक और तीन अर्धशतक ठोके. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवराज ने 5 मैचों में 105 रन ठोके.

6/7
|
शिखर धवन साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. धवन ने 363 रन ठोके. 4 साल बाद धवन ने 338 रन ठोके. धवन ने भारत के लिए दिसंबर से नहीं खेला और 167 वनडे खेलने के बाद साल 2024 में रिटायर हो गए.

7/7
|
धोनी भारत के इकलौते कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. साल 2017 एडिशन उन्होंने विराट की कप्तानी में खेला था. धोनी ने 350 वनडे खेले हैं और 107783 रन बनाए हैं. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
ADVERTISEMENT
