चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले सेलेक्टर्स के सामने ये तीन बड़ी चुनौती, नहीं मिला जवाब को बढ़ जाएंगी टीम इंडिया की मुश्किलें

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल हैं जिसमें एक नाम मोहम्मद शमी का भी है.

Profile

SportsTak

team india

1/7

|

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.  इस दौरान सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट के सामने तीन अहम सवाल हैं.

rohit sharma

2/7

|

सेलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन होगा दूसरा विकेटकीपर. इसमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत और संजू सैमसन का है. इस दौरान केएल राहुल इसमें सबसे आगे हैं. राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में भी विकेटकीपिंग की थी. 

sanju samson

3/7

|

टी20 में सैमसन धमाकेदार फॉर्म में हैं. वहीं पंत ने पिछले दो सालों में एक वनडे खेला है. पंत के पास मैच जिताने वाला टैलेंट हैं. ऐसे में सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रोल के तौर पर संघर्ष करना पड़ सकता है. 

ravindra jadeja

4/7

|

दूसरा सवाल ये है कि क्या रवींद्र जडेजा को मौका मिल पाएगा. जडेजा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. ऐसे में अब जडेजा का पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. हालांकि सेलेक्टर्स का फोकस वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल पर भी होगा.

nitish kumar reddy

5/7

|

इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को पर भी सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट का ध्यान है. हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर रेड्डी को रखा जा सकता है. ऐसे में जडेजा की जगह खतरे में हैं. जडेजा ने 197 वनडे में 32.42 की औसत के साथ 2756 रन और 220 विकेट लिए हैं.

mohammed shami

6/7

|

आखिरी टेंशन मोहम्मद शमी हैं. शमी पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटे थे और डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन कर रहे थे. बीजीटी में उनके खेलने की उम्मीद थी लेकिन वो चोटिल हो गए. 

mohammed shami

7/7

|

बीसीसीआई की मेडिकल टीम का अब पूरा फोकस शमी की रिकवरी पर है. क्योंकि बुमराह भी चोटिल हो चुके हैं. बुमराह के साथ अगर शमी भी भी टीम के भीतर एंट्री करते हैं तो विरोधी टीमों के होश उड़ सकते हैं. लेकिन शमी के पास खुद को साबित करने के लिए बेहद कम समय बचा है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp