Champions Trophy 2025: 19 दिन, 15 मैच, 8 टीमें और चार वेन्यू और चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, जानिए कब,कहां, किसकी होगी टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. 19 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और 9 मार्च को इसका खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

चैंपियंस ट्रॉफी

1/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. 19 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और 9 मार्च को इसका खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह नौवां एडिशन है. इसमें आठ टीमें- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका हिस्सा ले रही हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी

2/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 19 दिन कुल 15 मैच खेले जाएंगे जो पाकिस्तान में लाहौर, कराची व रावलपिंडी में खेले जाने हैं. वहीं भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में आयोजित होंगे. अभी फाइनल का वेन्यू तय नहीं है. भारत पहुंचा तो दुबई में होगा नहीं तो लाहौर या कराची में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी

3/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. अब देखिए चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, कौनसी टीम कब, किसका करेगा सामना.

चैंपियंस ट्रॉफी

4/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड है जो 19 फरवरी को कराची में होगा. इसके बाद बांग्लादेश vs भारत (दुबई)- 20 फरवरी, अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका (कराची)-21 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (लाहौर)- 22 फरवरी.

चैंपियंस ट्रॉफी

5/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी. इसके बाद बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)- 24 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (रावलपिंडी)-25 फरवरी और अफगानिस्तान vs इंग्लैंड (लाहौर)- 26 फरवरी.

चैंपियंस ट्रॉफी

6/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी से शुरू होंगे. सबसे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर होगी जो रावलपिंडी में है. इसके बाद अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)- 28 फरवरी, इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका (कराची)- 1 मार्च और भारत vs न्यूजीलैंड (दुबई)- 2 मार्च है.

चैंपियंस ट्रॉफी

7/7

|

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल (दुबई)- 4 मार्च को होगा. दूसरा सेमीफाइनल (लाहौर)- 5 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल - 9 मार्च को होना है जिसका वेन्यू अभी चुना जाना है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp