इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हर हाल में इन 3 खिलाड़ियों को देना होगा आराम, वरना चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हो जाएगा मुश्किल

भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करना है तो टीम को विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ आराम देना होगा.

Profile

SportsTak

indian team

1/8

|

भारतीय टीम बैकफुट पर है क्योंकि टीम इंडिया को हाल ही में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा. भारत को 1-3 से हार मिली. ऐसे में अब टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. 

team india

2/8

|

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पास सबसे बड़ी टेंशन यही है कि टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें मैनेजमेंट को हर हाल में आराम देना होगा.
 

jasprit bumrah

3/8

|

भारत को सबसे पहले वनडे और टी20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह को आराम देना होगा. बुमराह बीजीटी में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करके आए हैं और उनकी कमर की हालत फिर खराब हो गई है.

jasprit bumrah

4/8

|

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 151.2 ओवर फेंके और कुल 32 विकेट लिए. लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान वो चोटिल हो गए. ऐसे में पूरी रिकवरी के लिए उन्हें आराम देना होगा. 
 

mohammed siraj

5/8

|

मोहम्मद सिराज बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के दूसरे पेसर थे. सिराज ने भी कुल 5 टेस्ट में 157.1 ओवर फेंके और कुल 20 विकेट लिए. 

mohammed siraj

6/8

|

सिराज को अगर आराम नहीं दिया गया तो ये खिलाड़ी भी चोटिल हो सकता है. शमी और बुमराह के बाद मैनेजमेंट को सिर्फ इसी गेंदबाज पर भरोसा है. 

virat kohli

7/8

|

विराट कोहली को भी आराम देना होगा. कोहली के लिए बीजीटी बेहद खराब गई. लेकिन विराट लगातार खेल रहे हैं. अपनी फॉर्म को लेकर भी खिलाड़ी परेशान है.

virat kohli

8/8

|

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाका करने के बाद अब विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में भी आग उगलने के लिए तैयार हैं. लेकिन इससे पहले उन्हें आराम की जरूरत है जिससे उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp