India-Pakistan मैच में सबसे ज्‍यादा जीरो पर आउट होने वाले पांच बल्‍लेबाज, लिस्‍ट में सचिन तेंदुलकर भी शामिल

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप पांच बल्‍लेबाजों में दो भारतीय बल्‍लेबाजों का भी नाम हैं, जिसमें एक नाम महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का है.

Profile

किरण सिंह

सचिन तेंदुलकर

1/7

|

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप पांच बल्‍लेबाजों में  दो भारतीय बल्‍लेबाजों का भी नाम हैं, जिसमें एक नाम महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का है. 

Javagal Srinath

2/7

|

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍त्‍यादा बार डक होने वाले ब्‍ल्‍लेबाजों में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी का नाम है. 

जवागल श्रीनाथ

3/7

|

भारत के जवागल श्रीनाथ 1991 से 2003 के बीच पाकिस्‍तान के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले, जिसमें वह छह जीरो पर आउट हुए . उनके नाम पाकिस्‍तान के खिलाफ 177 रन है. 

शाहिद अफरीदी

4/7

|

पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी 1997 से 2015 के बीच भारत के खिलाफ  67 वनडे खेले, जिसमें 1524 रन बनाए. वह भी श्रीनाथ के बराबर छह बार डक हुए. 

यूनुस खान

5/7

|

इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के यूनुस खान हैं, जिन्‍होंने 2000 से 2015 के बीच 37 वनडे मैचों में 1251 रन बनाए . वह पांच बार भारत के खिलाफ अपना खाता नही खोल पाए. 

मोईन खान

6/7

|

पाकिस्‍तान के मोईन खान 1991 से 2004 के बीच भारत के खिलाफ 49 वनडे मैच खेले, जिसमें  788 रन बनाए. वह भी पांच बार जीरो पर आउट हुए. 

सचिन तेंदुलकर

7/7

|

भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर 1989 से 2012 के बीच पाकिस्‍तान के खिलाफ 69 वनडे मैच खेले, जिसमें 2526 रन बनाए. वह इस दौरान पांच बार डक हुए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp