Champions Trophy: पाकिस्तानी स्क्वॉड में हैरानीभरे सेलेक्शन, बरसों से बाहर चल रहे चार दिग्गजों को बुलाया, एक नौसिखिए को भी किया शामिल

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान

1/7

|

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने हैरानीजनक फैसले लेते हुए बरसों से बाहर चल रहे चार खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना है. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अभी तक वनडे मैच नहीं खेला है.

फख़र जमां

2/7

|

फख़र जमां- बाएं हाथ का यह बल्लेबाज नवंबर 2023 से पाकिस्तान वनडे टीम से बाहर है. जून 2024 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. लेकिन फख़र जमां को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया. उन्होंने अभी तक 82 वनडे में 11 शतकों से 3492 रन बनाए हैं. फख़र ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर पाकिस्तान को विजेता बनाया था. 

फहीम अशरफ

3/7

|

फहीम अशरफ- इस ऑलराउंडर को सितंबर 2023 के बाद पहली बार पाकिस्तानी वनडे टीम में जगह मिली है. उनका आखिरी वनडे भारत के खिलाफ एशिया कप में था. फहीम ने अभी तक 34 वनडे खेले हैं जिनमें 26 विकेट लेने के साथ ही 224 रन बनाए हैं.

सऊद शकील

4/7

|

सऊद शकील- 29 साल के इस बल्लेबाज को नवंबर 2023 के बाद पहली बार वनडे खेलने का मौका मिलेगा. वे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के बजाए टेस्ट में ज्यादा कामयाब है. लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना है. सऊद शकील ने अभी तक 15 वनडे खेले हैं और तीन अर्धशतक से 317 रन बनाए हैं.

खुशदिल शाह

5/7

|

खुशदिल शाह- इस बल्लेबाज का आखिरी वनडे अगस्त 2022 में नेदरलैंड्स दौरे पर था. इस तरह अब दो साल और पांच महीने बाद उन्हें फिर से पाकिस्तान वनडे टीम में चुना गया है. खुशदिल शाह ने अभी तक 10 वनडे खेले हैं और 33.16 की औसत से 199 रन बनाए हैं.

उस्मान खान

6/7

|

उस्मान खान- 29 साल के इस खिलाड़ी को भी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चुना गया है. उन्होंने अभी तक कोई वनडे नहीं खेला है. उस्मान पहले यूएई के लिए खेलने लगे थे. लेकिन पिछले साल ही फिर से पाकिस्तानी क्रिकेट का हिस्सा बने. अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

पाकिस्तान

7/7

|

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फख़र जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp