रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने अभ्यास और जीत के प्लान तक कही ये 5 बड़ी बातें, जानिए कैसे चैंपियन बनेगा भारत ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरेगी.

Profile

SportsTak

 रोहित शर्मा

1/7

|

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के जीत का प्लान बताते हुए पांच बड़ी बातें प्रेस कांफ्रेंस में कही. जिस पर अब टीम अमल करना चाहेगी. 

 मोहम्मद शमी

2/7

|

रोहित शर्मा ने आगे बांग्लादेश के सामने मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और उनको लेकर कोई समस्या नहीं है. 

रोहित शर्मा

3/7

|

रोहित शर्मा ने सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि ये टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण है. आठ साल बाद ये चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है. हर एक आईसीसी टूर्नामेंट का अपना महत्व होता है. आप यहां ट्रॉफी जीत के लिए आते हैं लेकिन आपका लक्ष्य मैच दर मैच जीतकर आगे बढ़ना होता है. 

शुभमन गिल

4/7

|

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के सामने मैच से पहले शुभमन गिल को लेकर कहा कि गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उसकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं था, अगर एक फॉर्मेट में गलत हो जाता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह अन्य फॉर्मेट में भी खराब है. अगर उन्होंने शानदार तरीके से टूर्नामेंट खेला तो इससे हमें वो हासिल करने में मदद मिलेगी जिसकी हमें तलाश है. 

रोहित शर्मा

5/7

|

रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने अभ्यास करने को लेकर कहा कि दोनों पाकिस्तानी नेट गेंदबाज काफी अच्छे थे. उनके साथ मेरी बेहद कम समय के लिए बात हुई.

रोहित शर्मा

6/7

|

बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

रवींद्र जडेजा

7/7

|

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में शामिल पांच स्पिनरों को लेकर कहा कि पहली बात तो हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं. मैं उन्हें पांच स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर, सुंदर हमें बल्लेबाजी में बहुत गहराई देते हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp