शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने खुले आम मांगी माफ़ी, कहा - मैंने गलत नहीं किया और...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल को आंख दिखाकर अब पाकिस्तानी गेंदबाज ने माफ़ी मांगी.

Profile

SportsTak

Abrar Ahmed gives arrogant send off to Shubman Gill

शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद

Highlights:

अबरार अहमद ने अब शुभमन गिल से मांगी माफ़ी

पाकिस्तानी स्पिनर ने गिल को दिखाई थी आंख

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वे महामुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद को काफी ट्रोल होना पड़ा था. अबरार ने जैसे ही मैच के दौरान शुभमन गिल को बहुत ही बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया तो इसके बाद उन्होंने आंख दिखाकर गिल को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. जिसके लिए अबरार को काफी ट्रोल होना पड़ा तो अब उन्होंने खुले आम माफ़ी मांग ली है. 

अबरार अहमद ने क्या किया था ?


दरअसल, पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो अबरार अहमद ने पारी के 18वें ओवर में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. गिल उनकी गेंद को भांप नहीं सके और खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गए. अबरार ने जैसे ही 46 रन पर खेलने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान गिल को बोल्ड किया तो जोश में उनको आंख दिखाकर जश्न मनाया था. 

अबरार अहमद ने मांगी माफ़ी 


अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद अबरार अहमद ने शुभमन गिल के सामने जश्न मनाने पर टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में अब कहा,

वो मेरा स्टाइल है और इसमें कुछ भी गलत नहीं किया. किसी मैच अधिकारी ने भी मुझे नहीं बताया कि मैंने कुछ गलत किया है. इसके बावजूद अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद है और मैं माफ़ी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था. 

पाकिस्तान को मिली छह विकेट से हार 


अबरार अहमद ने भारत के सामने 10 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर एक विकेट झटका. जबकि उनकी टीम पाकिस्तान को भारत के सामने छह विकेट से हार मिली और विराट कोहली ने शतक लगाकार फॉर्म में वापसी की. इस मैच के नतीजे से टीम इंडिया सेमीफाइनल के बाद जहां अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आ चुकी है, वहीं पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. 

ये भी पढ़ें :- 

'कोहली मुझे छक्का लगाओ', पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने कबूला विराट से 'पंगा', कहा - मैंने चिढ़ाया तो वो...

'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share