बाबर आजम के पिता का शोएब अख्तर पर हमला? कहा- शब्दों का चयन सही से करें, मेरा बेटा...

बाबर आजम के पिता ने उन पूर्व क्रिकेटरों पर हमला बोला है जिन्होंने उनके बेटे को निशाना बनाया है. पिता ने कहा कि, आप पहले अपना रिकॉर्ड देखें. आपके लिए पुराने दरवाजे अब नहीं खुलने वाले हैं. इसलिए सोच समझकर बोलें.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बाबर आजम के पिता

Highlights:

बाबर आजम के पिता ने पूर्व क्रिकेटरों को निशाना बनाया है

पिता ने कहा कि आप पहले अपना रिकॉर्ड देखें

बाबर आजम के पिता आजम सिद्दिकी ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो लगातार उनके बेटे पर हमला बोल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फ्लॉप होने पर बाबर आजम को काफी ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ी. पूरे टूर्नामेंट में पूर्व कप्तान फ्लॉप रहा. बाबर ने तीन मैचों में 43.50 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन ठोके. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था लेकिन बेहद धीमी पारी के चलते उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. दुबई में भी भारत के खिलाफ बाबर फ्लॉप रहे थे. बाबर ने 23 रन ठोके थे और 5 चौके लगाए थे.

इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम पर हमला बोला था और कहा था कि बाबर आजम फ्रॉड हैं. इस बीच बाबर के पिता ने कहा कि मेरा बेटा पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए धमाका करेगा और खूब रन बनाएगा.

बाबर के पिता ने पूर्व क्रिकेटरों पर निकाला गुस्सा

बाबर के पिता इसलिए भी खुश नहीं हैं क्योंकि उनके बेटे को पाकिस्तान की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. ये टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. ऐसे में बाबर के पिता ने पूर्व खिलाड़ियों से गुहार लगाई है कि वो उनके बेटे की इज्जत करें और शब्दों का चयन सही ढंग से करें. बाबर के पिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा और कहा कि, बॉस हमेशा सही होता है. आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर का सदस्य बनने के बाद भी बाबर को ड्रॉप कर दिया गया. कोई बात नहीं. वो नेशनल टी20 और पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल करेगा. इंशाल्लाह वो जल्द टीम में वापसी करेगा.

बाबर के पिता ने आगे कहा कि, लेकिन मैं पूर्व खिलाड़ियों से गुजारिश करता हूं, जो भी बड़े नाम हैं कि वो अपने शब्दों का चयन सही ढंग से करें. अगर कोई जवाब देगा तो वो उसे झेल नहीं पाएंगे. आप पुराने हो और आपके दरवाजे कभी नहीं खुलेंगे. कई लोग कहते हैं कि बाबर के पिता काफी कुछ कहते हैं. लेकिन मैं उसका पहला और आखिरी कोच हूं. मेंटोर हूं. ऐसे में किसी को भी उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

बाबर के पिता ने गुहार लगाते हुए कहा कि, मैं यहां हर क्रिकेट पसंद करने वाले से कहता हूं कि जो भी आप बोल रहे हो, उसे एक बार सुनना. आप पहले पीसीबी की वेबसाइट पर अपना प्रदर्शन चेक करें. बता दें कि बाबर आजम अपनी वनडे नंबर 1 रैंकिंग गंवा चुके हैं और अब शुभमन गिल नंबर 1 हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

मोहम्मद शमी को मौलाना ने बताया गुनहगार तो भाई और कोच ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- उनको टीआरपी चाहिए तो क्या...

भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल टाई हुआ या बारिश आई तो इस कैलकुलेशन से तय होगा चैंपियन का नाम, जानिए सबसे बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share