'बाबर आजम पाकिस्तान के लिए नहीं खेल रहे', IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने बाबर को लताड़ा, कहा - मैच जिताने का इंटेंट...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को जमकर लगाई लताड़.

Profile

SportsTak

Babar Azam and Virat Kohli

Babar Azam and Virat Kohli

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत से आगाज

भारत का अब पाकिस्तान से होगा महामुकबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जहां महामुकाबला 23 फरवरी से खेला जाना है. वहीं पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम पर निशाना साधा और उनको सेल्फिश खिलाड़ी बताया. 

दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को सुनाया  


पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को लेकर कहा, 

अगर बाबर की बात करें तो वह सिर्फ अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं और जब दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर सिर्फ ध्यान देते हैं. उनके लिए यही है कि मैंने फिफ्टी जमाई  और मैंने ऐसा किया  वैसा किया. लेकिन मैच जिताने का आपका इंटेंट कहा है. 


वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 

कंडीशन बिल्कुल साफ़ है और मुझे नहीं लगता कि इस बार मैच को लेकर बहुत अधिक चर्चा है. क्योंकि पाकिस्तान टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और बढ़िया क्रिकेट भी नहीं खेल रहा है. जबकि भारत घर में इंग्लैंड को हराकर लगातार बढ़िया क्रिकेट खेलता आ रहा है. 

सेमीफाइनल से एक जीत दूर टीम इंडिया 


टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश के सामने छह विकेट की दमदार जीत के बाद अब वह सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर खड़ी है. भारत को आगामी मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने खेलने हैं. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. अब पाकिस्तान टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे बाकी दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

'ऋषभ पंत हीरो से जीरो बन जाएंगे', पूर्व भारतीय पेसर ने गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप, कहा- वो अपनी टीम तैयार कर रहे हैं

पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में रोहित शर्मा के नाम सात धांसू रिकॉर्ड, मोहम्‍मद रिजवान भी देख कांप जाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share