आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच जहां महामुकाबला 23 फरवरी से खेला जाना है. वहीं पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम पर निशाना साधा और उनको सेल्फिश खिलाड़ी बताया.
ADVERTISEMENT
दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को सुनाया
पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को लेकर कहा,
अगर बाबर की बात करें तो वह सिर्फ अपनी निजी उपलब्धियों के लिए खेल रहे हैं और जब दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों और आईसीसी रैंकिंग को बरकरार रखने पर सिर्फ ध्यान देते हैं. उनके लिए यही है कि मैंने फिफ्टी जमाई और मैंने ऐसा किया वैसा किया. लेकिन मैच जिताने का आपका इंटेंट कहा है.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दानिश कनेरिया ने आगे कहा,
कंडीशन बिल्कुल साफ़ है और मुझे नहीं लगता कि इस बार मैच को लेकर बहुत अधिक चर्चा है. क्योंकि पाकिस्तान टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और बढ़िया क्रिकेट भी नहीं खेल रहा है. जबकि भारत घर में इंग्लैंड को हराकर लगातार बढ़िया क्रिकेट खेलता आ रहा है.
सेमीफाइनल से एक जीत दूर टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश के सामने छह विकेट की दमदार जीत के बाद अब वह सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर खड़ी है. भारत को आगामी मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने खेलने हैं. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. अब पाकिस्तान टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे बाकी दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-