ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अनिशित्ताओं का दौर जारी है. 29 नवंबर को आईसीसी ने अपने सभी बोर्ड मेंबर के साथ मीटिंग की, जिसमें सिर्फ 15 मिनट तक ही चर्चा हो सकी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ अड़ा रहा. पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि वो पूरी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपन यहां कराना चाहते हैं. इसको लेकर अब आईसीसी ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दे दिया है. जिससे दो नए रास्ते निकलकर सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
15 मिनट की मीटिंग से निकले दो विकल्प
आईसीसी की बोर्ड मीटिंग 15 मिनट तक चली और इसके बाद स्थगित कर दी गई. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी हाल में हाइब्रिड मॉडल को अपनाना नहीं चाहता है. जबकि आईसीसी हर हाल में अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर ही कराना चाहती है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम मिला तो उसने अपनी सरकार से बातचीत करने के लिए थोड़ा समय मांगा है. जिससे शानिवार 30 नवंबर या फिर आने वाले सप्ताह में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. जबकि दो नए विकल्प भी निकलकर सामने आए हैं.
पहला विकल्प
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाता है तो भारत के सभी मुकाबले और एक सेमीफाइनल मैच व फाइनल पाकिस्तान से बाहर खेला जा सकता है. जबकि मेजबानी पाकिस्तान के पास बनी रहेगी.
दूसरा विकल्प
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर किसी और देश कराया जाता है. इस स्थिति में पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लेगी और वह बाहर हो जाएगी. इस तरह की तमाम चर्चाओं के बीच इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही होगी और पाकिस्तान जल्द ही इसमें हामी भरता नजर आ सकता है.
ये भी पढ़ें :-