आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां बाहर हो चुके हैं. वहीं पाकिस्तान टीम को एक बड़ी राहत मिली और उनके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट होकर वापसी को तैयार हैं. जिससे हारिस अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले जबकि इसके बाद भारत के सामने भी खेलते नजर आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनके बल्लेबाज हारिस के खिलाफ तगड़ा प्लान बनाकर मैदान में उतरना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT
हारिस रऊफ पर बड़ी अपडेट
हारिस रऊफ की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले घर में खेली जाने वाली ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद हारिस सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में नहीं खेल सके थे. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
हारिस अब ठीक है और ट्राई नेशन सीरीज के पहले मैच के बाद दिए गए रेस्ट से वह रिकवरी कर चुके हैं. पाकिस्तान के अन्य किसी भी खिलाड़ी को अब फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है.
हारिस रऊफ का वनडे में प्रदर्शन
हारिस रऊफ अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेलते नजर आएंगे. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है. इसके बाद पाकिस्तान की तीमन 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. जबकि लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश के सामने रावलपिंडी में उनकी टीम खेलेगी. 31 साल के हारिस 46 वनडे मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-