चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पाकिस्तानी पीएम की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिला है. बताया जाता है कि शाहबाज शरीफ ने नकवी से कहा कि इस मामले को लेकर पाकिस्तान को आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए. उनकी तरफ से कहा गया कि केवल पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि जनता की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. पाकिस्तान में देश का प्रधानमंत्री नेशनल क्रिकेट बोर्ड का संरक्षक होता है.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर (पीसीबी) अध्यक्ष के रुख की सराहना की. शरीफ ने नकवी से कहा कि सब कुछ पैसे के बारे में नहीं है और पाकिस्तान को अपने आत्मसम्मान और गौरव को ध्यान में रखते हुए इस मामले से निपटना चाहिए.’ ‘जियो टीवी’ के अनुसार बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नकवी से कहा, ‘भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में पीसीबी का रुख सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है.’
मोहसिन नकवी पीएम शरीफ से क्यों मिले
नकवी ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी फैसला सरकार से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा. सरकार के करीबी एक सूत्र ने कहा कि नकवी ने पाकिस्तान के अगले कदम के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के सामने पीसीबी की ओर से प्रस्तावित ‘फ्यूजन फॉर्मूले’ को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था. सूत्र ने कहा, ‘मूल रूप से नकवी प्रधानमंत्री को अपडेट रखना चाहते थे और अगर पीसीबी टूर्नामेंट पर कोई मुश्किल फैसला लेकर गतिरोध तोड़ने का फैसला करता है तो उनकी मंजूरी लेना चाहते थे.’
पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई एक ऐसा फॉर्मूला स्वीकार करें जिसके तहत अगर भारत पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलता है तो पड़ोसी टीम भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी. इस बारे में कहा जा रहा है कि आईसीसी ने पाकिस्तानी बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला भेजा है जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की योजना है. इसके साथ ही भारत में आईसीसी इवेंट होने पर पाकिस्तान के मुकाबले भी न्यूट्रल जगह पर होंगे.