साउथ अफ्रीका की हार के बाद ड्रेसिंग रूम के सन्नाटे में ये क्या हुआ ? स्टंप से डेविड मिलर को...VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर ने 67 गेंद में शतक ठोका तो ड्रेसिंग रूम में उनको ख़ास तोहफा मिला.

Profile

SportsTak

David Miller of South Africa leaves the field after losing the ICC Champions Trophy 2025 semi final

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर

Highlights:

डेविड मिलर ने 67 गेंद में ठोका शतक

मिलर के शतक के बावजूद हारी साउथ अफ्रीका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर का बल्ला जमकर गरजा. मिलर ने 67 गेंद में 10 चौके और चार छक्के से 100 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन ये भी 363 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे छोटी पड़ गई. जिससे न्यूजीलैंड ने अंत में 50 रनों से जीत दर्ज की तो साउथ अफ्रीकी टीम ने हार के बाद डेविड मिलर को ड्रेसिंग रूम में स्पेशल स्टंप के गिफ्ट से नवाजा. जिसका वीडियो सामने आया है. 

डेविड मिलर को मिला 'किलर' तोहफा 


दरअसल, साउथ  अफ्रीका के सामने लाहौर के मैदान में न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन और रचिन रवीन्द्र के शतक से पहले खेलते हुए 362 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर की सिर्फ किलर शतक थोक कर फाइट दिखा सके तो साउथ अफ्रीकी टीम ने मिलर को सेमीफाइनल मैच का स्टंप गिफ्ट के तौर पर देकर उनका सम्मान किया. जिसका वीडियो साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने एक्स हैंडल पर जारी किया है. 

 

डेविड मिलर का दर्द आया बाहर 


वहीं साउथ अफ्रीका की हार के बाद टीम के दुबई जाने और पाकिस्तान ट्रेवल करने को लेकर मिलर ने कहा, 

  यहां से (पाकिस्तान से दुबई) सिर्फ एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट है. हम मैच खेलने के बाद अगले दिन सुबह जल्दी फ्लाइट लेकर दुबई गए. वहां जाने के बाद फिर अगले दिन सुबह फ्लाइट लेकर वापस पाकिस्तान आए. ये ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे फ्लाइट में बिताए. रिकवरी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय था लेकिन फिर भी से सिचुएशन आइडियल नहीं थी.  


मिलर ने आगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल को लेकर कहा, 

भारत कई साल से बेहतरीन क्रिकेट खेलता आ रहा है और उसने पूरी दुनिया को दिखाया है कि उनमें कितना दमखम है. उनके पास वास्तव में कई बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. आने वाला मुकाबला काफी शानदार होने वाला है. 

ये भी पढ़ें :- 

'सिर्फ दो छक्के लगाने थे', हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद भी ड्रेसिंग रूप में जाकर कोहली के सामने क्यों हंसने लगे? VIDEO में खुला राज

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले जडेजा का डराने वाला बयान, कहा- न्यूजीलैंड हमें हरा सकती है क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share