इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले जोस बटलर ने अपना पद छोडने का ऐलान कर दिया है. बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई और अब टीम को ग्रुप स्टेज से ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि, मेरे लिए और टीम के लिए ये सही फैसला है. उम्मीद है कि कोई और आएगा और ब्रेंडन मैक्कलम के साथ मिलकर काम करेगा.
ADVERTISEMENT
मैं निराश हूं: बटलर
बटलर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि, मुझे लगा कि मेरा अब समय आ चुका है. इसिलए मैं और ज्यादा समय नहीं लेना चाहता था. मेरे लिए ये आसान फैसला था और मैं आखिरी बार कप्तानी करूंगा. उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे. हां मैं थोड़ा निराश हूं. लेकिन अपनी देश की कप्तानी करना गर्व का पल है. ये एक ऐसा सपना होता है जिसके बारे में आप लंबे समय से सोचते हो.
बता दें कि बटलर ने ऑयन मॉर्गन की रिटायरमेंट के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी. मॉर्गन ने साल 2022 में रिटायरमेंट ले ली थी. इसके बाद बटलर ने टीम की कमान संभाली. लेकिन जब से वो टीम के लीडर बने हैं तब से वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. बटलर को ब्रेडन मैक्कलम का भी साथ मिला लेकिन इसके बावजूद वो कुछ खास नहीं कर पाए.
बटलर ने इंग्लैंड के लिए 44 वनडे और 51 टी20 में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें 18 और 26 मैचों में जीत मिली है. किसी भी इंग्लैंड के कप्तान के लिए ये वनडे में दूसरा सबसे खराब हार जीत का आंकड़ा था.
ये भी पढ़ें: