'हर समय हारते रहोगे...', इंग्लैंड क्रिकेट टीमों पर निकला पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा, कहा- 'इनका घमंड देखकर मुझे...'

इंग्लैंड क्रिकेट टीम लगातार दो मैच हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. टीम इस साल 10 वनडे-टी20 में से नौ गंवा चुकी है. इसके बाद से जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम अपने पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर है.

Profile

SportsTak

England's captain Jos Buttler in frame

England's captain Jos Buttler in frame

Highlights:

इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी ग्रुप स्टेज से बाहर है.

इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार मात दी.

इंग्लैंड पुरुष टीम 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 16 में से 12 वनडे गंवा चुकी है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम लगातार दो मैच हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. टीम इस साल 10 वनडे-टी20 में से नौ गंवा चुकी है. इसके बाद से जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम अपने पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर है. नासिर हुसैन से लेकर माइक आथर्टन और मार्क बूचर ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हार्टली ने इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ ही महिला टीम को भी निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि ये दोनों टीमें घमंडी हो चुकी हैं. 

हार्टली ने इंग्लैंड के अफगानिस्तान के सामने हारने के बाद बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का रवैया देखकर दिक्कत होती है. उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीमों का घमंड देखकर मुझे झुंझलाहट होती है. वे कहते हैं कि हम नतीजों की परवाह नहीं करते और हम मनोरंजन करना चाहते हैं. लेकिन हर समय हारते ही रहोगे तो लोग यह देखने तो नहीं आएंगे.

इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में बुरा हाल

 

इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में आठ रन से हराया था. यह इंग्लैंड की इस टीम के सामने लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप में भी उसे शिकस्त मिली थी. इंग्लैंड 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 16 वनडे में से 12 गंवा चुका है. चैंपियंस ट्ऱॉफी से पहले उसे भारत ने टी20 सीरीज में 4-1 और वनडे सीरीज में 3-0 से पराजय मिली थी. वहीं इंग्लैंड की महिला टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा.

हार्टली को इंटरव्यू देने से किया गया इनकार

 

हार्टली ने इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से इंग्लैंड महिला टीम के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, टीम में ऐसी लड़कियां हैं जो निराश कर रही हैं. बहुत से सवाल किए जाएंगे और उनमें से बहुत से सही होंगे जिनमें फिटनेस के सवाल शामिल हैं.

हार्टली ने ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की हार के दौरान कहा था कि उनके टी20 वर्ल्ड कप वाले बयान के बाद सॉफी एकलेस्टन ने उन्हें इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share