'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को होना है और इससे पहले गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

Gautam Gambhir and Rohit Sharma in frame

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

रोहित शर्मा पर गौतम गंभीर का खुलासा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और  न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि भूल जाओ रोहित शर्मा कप्तान है. 

रोहित शर्मा पर क्या बोले गौतम गंभीर ?


दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले आईसीसी ने इन्स्टाग्राम पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा, 

रोहित शर्मा को बतौर कप्तान भूल जाओ. मेरी उनके साथ अभी तक रिलेशनशिप काफी शानदार रही है. वो एक महान खिलाड़ी है और ये बहुत महत्वपूर्ण है. जब आप एक अच्छे इंसान होते हैं, तो आप एक अच्छे लीडर भी बनते हैं. यही वजह है कि मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइज के साथ काफी कुछ हासिल किया और टी20 वर्ल्ड कप भी जीता.


गंभीर ने आगे कहा, 

लेकिन जो भी कुछ हासिल किया वो सब एक अतीत है. अब एक नया चैलेंज है और उम्मीद है कि वह अपना बेस्ट देंगे ना सिर्फ बैटिंग में बल्कि कप्तानी में भी. 

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को फाइनल खेला जाना है. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से अभी तक इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं की है. जबकि भारत अब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगा तो उसका इरादा दुबई से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर वतन वापस लौटने का होगा. इतना ही नहीं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट है. 

ये भी पढ़ें :- 

'कोहली मुझे छक्का लगाओ', पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने कबूला विराट से 'पंगा', कहा - मैंने चिढ़ाया तो वो...

रोहित शर्मा को फाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दी बड़ी चेतावनी, कहा - न्यूजीलैंड तभी हारेगा जब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share