पाकिस्तान के गले पड़ी नई मुसीबत, चैंपियंस ट्रॉफी से 11 दिन पहले तूफानी रफ्तार वाला बॉलर चोटिल, ओवर बीच में छोड़ गया बाहर, PCB ने दी अपडेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुसीबतें बढ़ती दिख रही है. ओपनर साईम अयूब के बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान इस पेसर को चोट लगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हारिस रऊफ चोटिल हो गए.

Highlights:

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान चोट लगी.

हारिस रऊफ ने चोटिल होने से पहले 6.2 ओवर लाहौर में खेले गए मुकाबले में फेंके.

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ओपनर बल्लेबाज साईम अयूब को गंवा चुकी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुसीबतें बढ़ती दिख रही है. ओपनर साईम अयूब के बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान इस पेसर को चोट लगी. हारिस इसके चलते ओवर भी पूरा नहीं करा सके और बाहर चले गए. जांच के बाद सामने आया कि उनके बगल में खिंचाव है. हारिस रऊफ ने चोटिल होने से पहले 6.2 ओवर लाहौर में खेले गए मुकाबले में फेंके. इनमें उन्होंने 23 रन खर्च किए और एक विकेट लिया. उन्हें चोट लगने के बाद स्पिनर आगा सलमान ने 4.4 ओवर फेंकते हुए उनका कोटा पूरा किया. 

हारिस को न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान 37वें ओवर में चोट लगी. इस ओवर में दूसरी गेंद फेंकने के बाद उन्होंने घुटने पकड़ लिए. फिर फिजियो ने उन्हें संभाला. कुछ देर तक इलाज के बाद हारिस बाहर चले गए. इसके बाद वे फिर वापस नहीं आए. पाकिस्तान बोर्ड ने उनकी चोट पर बाद में अपडेट दी. इसमें बताया गया, गेंद फेंकने के बाद हारिस के सीने के बायीं तरफ और पेट की मांसपेशियों में तेज दर्द हुआ. जांच में सामने आया कि हल्के स्तर का बगल का खिंचाव है. फौरन इलाज किया गया और इसके बाद मैदान में लौटने को लेकर फिर से जांच की जाएगी.

हारिस का वनडे में अच्छा रिकॉर्ड हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान मुकाबले से पहले 45 वनडे में उन्होंने 82 शिकार किए थे. उन्हें यह कामयाबियां 25.76 की औसत और 26.5 की स्ट्राइक रेट से मिली हैं.

साईम अयूब को गंवा चुका है पाकिस्तान

 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ओपनर बल्लेबाज साईम अयूब को गंवा चुकी है. इस युवा बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका दौरे पर दौरे केप टाउन टेस्ट में चोट लगी थी. अयूब का टखना चोटिल हो गया था. ऐसे में उन्हें लंदन भेजा गया. लेकिन वे 10 सप्ताह के लिए खेल से दूर हो गए. अयूब की वापसी मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद ही हो पाएगी तब तक चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share