ICC Champions Trophy Live Updates : पाकिस्तान में अगले साल फरवरी माह में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जबसे भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना किया है. इसके बाद से बीसीसीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच बातचीत का दौर जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकबी समेत उनके तमाम दिग्गज खिलाड़ी जहां भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना फैसला आईसीसी को सुना दिया है कि उनकी टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है. इसके पीछे का प्रमुख कारण सुरक्षा को माना जा रहा है. जबकि बाकी सभी देश की टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलती नजर आएगी. इन हालातों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को पूरी तरह से अपने घर में कराना चाहता है जबकि आईसीसी अब इसे हाइब्रिड मॉडल पर करा सकती है.
ADVERTISEMENT