रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की लेकिन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने बाद में पासा पलट दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma, Virat Kohli and Kuldeep Yadav

रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने पलटा गेम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की थी. लेकिन पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने आते ही न्यूजीलैंड के लिए फॉर्म में चलने वाले बैटर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस ओवर से ठीक पहले दुबई के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली बात करते नजर आए और उसके बाद अगले ओवर से गेम पूरी तरह बदल गया. 

कोहली की सलाह के बाद वरुण ने किया पहला शिकार 


दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने पारी के सात ओवर तक बिना विकेट खोए 51 रन बना लिए थे. शमी जब सातवां ओवर फेंक रहे थे. इस दौरान विराट कोहली मैदान में रोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए. इसके अगले ही आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज विल यंग को अपने जाल में फंसाया. जिससे यंग 23 गेंद में दो चौके से 15 रन बनाकर चलते बने और न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. 

 

कुलदीप ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला


वरुण के विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने पारी के 11वें ओवर में कुलदीप यादव को पहली बार गेंद थमाई. कुलदीप ने गेंद थामते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र को जादुई गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे रवींद्र 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने. इस विकेट के गिरते ही विरत कोहली का जश्न देखने लायक था. जबकि कुलदीप यही नहीं रुके और उन्होंने पारी के 13वें जबकि अपने स्पेल के दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का शिकार किया. केन 14 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड को 75 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share