ऋषभ पंत को लेकर भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल ने खुलेआम दिया बड़ा बयान, कहा- ड्रेसिंग रूम में उनकी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले ऋषभ पंत को लेकर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

India's star batter Rishabh Pant in frame

ऋषभ पंत

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का जीत से आगाज

पाकिस्तान के सामने मैच से पहले भारत पर संकट

ऋषभ पंत को लेकर शुभमन गिल ने दी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से दुबई के मैदान में होना है. इससे पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने कमरकस तैयारी कर ली है. भारत को लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा और उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बड़े मैच से बाहर ही रहने वाले हैं. जिन पर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बड़ी अपडेट दी है. 

ऋषभ पंत पर शुभमन गिल ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया की बेंच पर बैठे हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से भी वह बाहर रहे थे. ऐसे में पंत जब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले प्रैक्टिस में नजर नहीं आए तो शुभमन गिल से उनको लेकर सवाल किया गया. 

गिल ने ऋषभ पंत पर अपडेट देते हुए खुलेआम कहा, 

ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत को वायरल बुखार है और इसीलिए वह आज ट्रेनिंग में नहीं आए.मैं उन खिलाड़ियों से बात करता हूं जो थोड़ा उदास महसूस कर रहे हैं और जो नियमित रूप से नहीं खेल पा रहे हैं.

 

ऋषभ पंत की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से लौटने के बाद वह अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का मैच नहीं खेल सके हैं. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उनको इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया. अब उनको बुखार आने से वह पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला दुबई के मैदान में 23 फरवरी से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

'ऋषभ पंत हीरो से जीरो बन जाएंगे', पूर्व भारतीय पेसर ने गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप, कहा- वो अपनी टीम तैयार कर रहे हैं

पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में रोहित शर्मा के नाम सात धांसू रिकॉर्ड, मोहम्‍मद रिजवान भी देख कांप जाएंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share