India Cricket Full Schedule 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप और इंग्लैंड का दौरा, टीम इंडिया साल 2025 में खेलेगी 50 मैच!

India 2025 Cricket Schedule: भारत साल 2025 का आगाज टेस्ट क्रिकेट के साथ करेगा. इसके बाद उसे चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप जैसे इवेंट खेलने हैं. टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है तो वनडे-टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारतीय टीम को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप से इतर कुल 39 मैच खेलने हैं.

भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने हैं.

भारत के लिए साल 2024 मिलाजुला सा रहा.

India men's cricket Schedule in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2024 में क्रिकेट कैलेंडर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ खत्म हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 184 रन से नाकामी झेलनी पड़ी. भारत के लिए साल 2024 मिलाजुला सा रहा. इस बरस उसका आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हुआ लेकिन बाकी दो फॉर्मेट में बहुत खराब नतीजे देखने को मिले. 27 साल में पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी तो घर पर 12 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रहने का सिलसिला भी खत्म हो गया. हालांकि जून 2024 में टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारतीय टीम के पास 2025 में नया कमाल करने का मौका रहेगा जिसमें काफी क्रिकेट खेला जाना है.

भारत साल 2025 का आगाज टेस्ट क्रिकेट के साथ करेगा. इसके बाद उसे चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप जैसे इवेंट खेलने हैं. टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है तो वनडे-टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है. घर पर वेस्ट इंडीज-साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. भारतीय टीम को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप से इतर कुल 39 मैच खेलने हैं. इनमें 18 टी20 इंटरनेशनल, नौ टेस्ट और 12 वनडे शामिल हैं. आईसीसी और एसीसी इवेंट को जोड़ दिया जाए तब यह मुकाबले 50 के आसपास हो सकते हैं.

टीम इंडिया कब खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप

 

भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने हैं. अगर टीम फाइनल तक गई तब इस इवेंट में उसके पांच मैच होंगे. मार्च से लेकर मई तक भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. जून में टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकल का आगाज करेगी. अक्टूबर में उसे एशिया कप की मेजबानी करनी है जो इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम का 2025 का फुल शेड्यूल (India men's cricket 2025 full schedule:)

 

जनवरी 2025- ऑस्ट्रेलिया दौरा. सिडनी में एक आखिरी टेस्ट.
जनवरी-फरवरी- इंग्लैंड की मेजबानी. तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले की सीरीज.
फरवरी-मार्च 2025- चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जून-अगस्त 2025- इंग्लैंड का दौरा. पांच टेस्ट की सीरीज.
अगस्त 2025- बांग्लादेश का दौरा करना है. तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज.
अक्टूबर 2025- वेस्ट इंडीज की मेजबान करनी है. दो टेस्ट खेले जाएंगे.
अक्टूबर 2025- एशिया कप टी20 (मेजबानी)
अक्टूबर-नवंबर 2025- ऑस्ट्रेलिया का दौरा. तीन वनडे और पांच टी20 मैच.
नवंबर-दिसंबर 2025- साउथ अफ्रीका की मेजबानी. दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share