'यह T20 नहीं है', Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को चेतावनी, इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने ललकारा

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बिना ही चुनौती पेश करेगी. चोट की वजह से बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

फिल सॉल्‍ट के विकेट का जश्‍न मनाते अर्शदीप सिंह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

डेविड लॉयड ने बाकी टीमों को इसका फायदा उठाने के लिए कहा.

लॉयड ने अर्शदीप सिंह को चेतावनी दी.

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बिना ही चुनौती पेश करेगी. चोट की वजह से बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड ने विपक्षी टीमों से इस अवसर का फायदा उठाने और प्‍लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह लेने वाले गेंदबाज को निशाना बनाने के लिए कहा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्‍लेइंग इलेवन में बुमराह का संभावित विकल्प माना जा रहा है.

लॉयड का कहना कि अर्शदीप को बदलाव के लिए 50 ओवर के प्रारूप में जल्दी से खुद को ढालना होगा. अर्शदीप हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के दौरान 99 विकेट लेकर भारत के सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जबकि 26 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ कुछ ही वनडे मैच खेले हैं. नौ मैचों में अर्शदीप ने 23 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. TalkSport Cricket से लॉयड ने कहा- 

यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए एक शानदार अवसर है, जो टीम में जगह नहीं बना पाएगा, लेकिन आप इस फैक्‍ट से बच नहीं सकते कि वह (बुमराह) दुनिया के सबसे अच्‍छे गेंदबाज हैं और अगर वह आपके लिए नहीं खेल रहा है, तो आपको परेशानी होगी. 


लॉयड का कहना कि अर्शदीप को टी20 गेंदबाजी से 50 ओवर के क्रिकेट की आवश्यकताओं को एडजस्‍ट करने के लिए बड़ी छलांग लगानी होगी. उन्‍होंने कहा-

बहुत बड़ा अंतर, चार ओवर से 10 ओवर. अगर आप विपक्षी हैं तो उन्‍हें परखें. वास्तव में उस पर हावी हो जाएं. 

लॉयड ने आगे कहा-

यह टी20 नहीं है दोस्त, यह कोई छोटी-मोटी पार्टी नहीं है. आपको बार बार वापसी करनी होगी. यह कुछ ऐसा होगा जिसकी उन्‍हें आदत नहीं होगी.


अर्शदीप घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट 20 लेने वाले गेंदबाज़ थे. उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में दो विकेट चटकाए थे. अर्शदीप के अलावा, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा भारत की टीम में अन्य विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर बाबर आजम के फ्लॉप होने पर कोच आकिब जावेद ने दिया जवाब, कहा - उससे ओपन कराने का फैसला...

'यशस्‍वी जायसवाल को हमने बाहर कर दिया और...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर उठाए सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले फाइनल हारने वाली पाकिस्तान टीम पर भड़के कप्तान रिजवान, कहा - एक डिपार्टमेंट में हम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share