आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर दिया. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब अफगानिस्तान को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाना है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा. अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया को हर देती है तो फिर वह स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम को भी बाहर कर देगी. जिसको लेकर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा ?
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है. जिसको लेकर उनके कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा,
जबसे मैं कोच बना हूं तबसे हमने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन बार खेला और तीनों बार मैच में हम बने रहे हैं. मैं खिलाड़ियों से कहूंगा कि आज रात पार्टी करो और फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने होने वाले मैच पर फोकस करो. खिलाड़ी इस तरह ही आगे बढ़ेंगे और फैंस को भी मैं यही बताना चाहूंगा.
जोनाथन ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत को लेकर आगे कहा,
मेरे हिसाब से खिलाड़ियों के लिए ये बहुत ही बढ़िया चीज है और ऐसी रात को भी हमेशा याद रखेंगे. इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. अब हम शुक्रवार को भी इसका आनंद लेंगे. अब हमें फिर से नए सिरे से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि हर एक मैच पूरे तरह से अलग होता है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी करो या मरो का मुकाबला
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो का मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी. वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि दूसरी टीम के लिए आगे का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा. अफगानिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-