केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली की तारीफ में दिल खोलकर रख दिया, कहा- हम सभी उसकी...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत में विराट कोहली नायक बनकर निकले थे. उन्होंने शतक उड़ाया और टीम इंडिया को आरामदायक जीत दिलाई थी. विराट कोहली के वनडे करियर का वह 51वां शतक था.

Profile

SportsTak

Virat Kohli of India walks off after scoring a century after the ICC Champions Trophy 2025 match

Virat Kohli of India walks off after scoring a century after the ICC Champions Trophy 2025 match

Highlights:

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रनों की कमी का सामना कर रहे थे.

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के जरिए वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन भी पूरे किए.

विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों से 18 शतक दूर हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत में विराट कोहली नायक बनकर निकले थे. उन्होंने शतक उड़ाया और टीम इंडिया को आरामदायक जीत दिलाई थी. विराट कोहली के वनडे करियर का वह 51वां शतक था. इस पारी के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि विराट किस तरह के खिलाड़ी हैं इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. अभी उन्हें कई शतक लगाने हैं. राहुल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले से 48 घंटे पहले मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया.

विराट पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रनों की कमी का सामना कर रहे थे. वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के बाद उन्होंने छह वनडे खेले थे और इनमें बड़े रन नहीं आए थे. ऐसे में उन पर काफी दबाव था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भावनाओं में उबाल लाने वाले मुकाबले में इस अनुभवी बल्लेबाज ने दिखाया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का महान खिलाड़ी कहा जाता है. उन्होंने नाबाद शतक उड़ाते हुए छह ओवर पहले भारत को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. 

केएल राहुल ने विराट कोहली की तारीफ में क्या कहा

 

राहुल ने कोहली के बारे में पूछे जाने पर दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'उन्होंने काफी ज्यादा इंटरनेशनल मैच और वनडे मुकाबले खेले हैं. वह किस तरह के खिलाड़ी हैं यह बताने में शब्द कम पड़ जाते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है. बहुत खुशी है कि उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया और वह बड़ी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. जिस तरह की काबिलियत और क्षमता के वे खिलाड़ी हैं उससे शतक हमेशा करीब ही होता है. इसलिए हम सबके लिए अच्छी बात है कि रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, श्रेयस (अय्यर) बढ़िया फॉर्म में हैं. विराट और रोहित काफी अहम सीनियर खिलाड़ी हैं. हम सभी उनकी देखते हैं. उम्मीद करता हूं कि वे बहुत सारे शतक लगाएंगे.'

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के जरिए वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन भी पूरे किए. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे तीसरे बल्लेबाज हैं और सबसे तेजी से पहुंचे हैं. वे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की बराबरी से 18 शतक दूर हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share