पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे बुरी दौर से गुजर रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को फिलहाल सिर्फ एक हफ्ते ही हुए हैं और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ लगातार दो हार के बाद अब टीम का सफर खत्म हो चुका है. टीम अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. पूर्व क्रिकेटर्स अब टीम पर हमला बोल रहे हैं. कई लोग इसके लिए खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीसीबी की पोल खोल दी है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में आप क्या सोचते हो?
मोहम्मद आमिर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, हमारी टीम के जो 3-4 लड़के हैं जिनके आसपास पिछले कुछ सालों से क्रिकेट रही है वो शानदार हैं. लेकिन इन्होंने अपनी स्किल्स और टैलेंट को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. सीरीज में इन्होंने प्रदर्शन किया होगा लेकिन असली कमाल आपको आईसीसी इवेंट में करना होता है. लोग सीरीज भूल जाते हैं लेकिन आईसीसी इवेंट याद रखते हैं.
5-6 साल में टीम में क्या बदला?
इन सालों में कप्तान बदले, टीमें बदली, सेलेक्टर्स बदले और चेयरमैन बदले. 2019 तक पाकिस्तान की टीम अच्छी थी. लेकिन मिकी आर्थर के जाते ही सबकुछ बदल गया. मिस्बाह उल हक और वकार फिर टीम में आए और उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो अब तक पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं. इन दोनों ने तकरीबन 36 खिलाड़ियों के डेब्यू करवाए. इसके बाद रमीज राजा आए. बाबर आए. मैं टीम से चला गया और भी लोग गए. उन्होंने कहा कि ये युवा खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट को बचाएंगे. और इसके बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट के डाउनफॉल की शुरुआत हुई. सभी ने खुद को बचाया है, किसी ने खुद पर हार की कभी जिम्मेदारी नहीं ली.
पाकिस्तान क्रिकेट को कैसे बचाएं?
आमिर ने कहा कि अगर आपको पाकिस्तान क्रिकेट को बचाना है तो आपको अपनी गलती माननी होगी. किसी ने कभी सवाल नहीं उठाए. ऐसे में जिन्होंने युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट हवाले की उनकी ये गलती थी. इसके बाद युवा क्रिकेटरों के हाथों में क्रिकेट आई जिसका सही तरीके से वो इस्तेमाल नहीं कर पाए. इन लोगों ने टीम से ज्यादा खुद को तवज्जो दिया. आपको अगर कोई खिलाड़ी पसंद नहीं था तो उसे वो बाहर कर देते थे. कुछ लोगों को इमाद पसंद नहीं था और वो बाहर हो गए. हमारी क्रिकेट को अब कोई सीरियस नहीं ले रहा.
ये भी पढ़ें