कोहली या गिल नहीं बल्कि पिछले एक साल में इस भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा चौंकाया, कहा- उसे जब मौका मिला...

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की तारीफ की है और कहा है कि इस जैसे खिलाड़ी का हमारी टीम में रहना जरूरी है. रोहित ने बताया कि हम अक्षर को टॉप ऑर्डर में खिलाना चाहते थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान फैंस को देखते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की तारीफ की है

रोहित ने कहा कि अक्षर पटेल हमारे मैच विजेता हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिचले कुछ मैचों से भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं. अक्षर पर टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान ने भरोसा जताया और उन्हें आगे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. अक्षर अब पहले के मुकाबले और ज्यादा आजाद होकर खेल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्षर ने 61 गेंदों पर 42 रन ठोके. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. अक्षर जब क्रीज पर आए तब भारत के 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इस बाद इस बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम के लिए अहम साझेदारी की.

रोहित ने की अक्षर की तारीफ

बल्ले के अलावा अक्षर ने गेंद से भी कमाल किया और 10 ओवरों में 32 रन ठोक 1 विकेट लिए. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की है. रोहित ने मैच के बाद कहा कि, देखिए हमें जो अक्षर से चाहिए था वही हमें मिला. और उन्हें हमने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले ही मैसेज दे दिया था. कि चाहे कुछ भी हो जाए आप नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करोगे. वहीं उन्होंने बल्ले के साथ पिछले कुछ सालों में जो कमाल किया है उससे दिखता है कि वो कितने शानदार खेल रहे हैं. इससे हमें पता चला कि हम उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिला सकते हैं जिससे वो और ज्यादा आजाद होकर खेल सकते हैं.

रोहित ने आगे कहा कि, अक्षर शॉट्स खेलना पसंद करते हैं. कई बार आप मुश्किल में होते हो और पॉजिटिव रास्ता पकड़ना चाहते हो. मुझे लगता है कि अक्षर के साथ हम अब ये कर सकते हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दिखाया था जो कमाल की पारी थी. उसमें भी हमारे तीन विकेट गिर गए थे और फिर वो बल्लेबाजी के लिए आए और टीम के लिए अच्छा स्कोर बनाया. हमें उनसे यही उम्मीदें हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है. उन्होंने बैटिंग में अपना गेम ऊंचा कर लिया है. ऐसे में इस तरह के खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना हमेशा से ही शानदार रहा है.

ये भी पढ़ें :- 

अक्षर पटेल ने IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले अपनी बैटिंग को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने जब मैं...

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मेडल गायब होने से जमकर मचा हंगामा, काफी देर तक चली तलाशी, अंत में फिर विराट कोहली...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share